यूपी में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक डॉक्टर ने चंद रुपयों की खातिर एक मां से बच्चे को धोखे में लेकर अपने पास रख लिया. जब मां एक साल बाद डॉक्टर के पास बचे पैसे लेकर पहुंची तो डॉक्टर ने यह कहकर उसे भगा दिया कि तुम्हारा बच्चा तो हमने बेच दिया. मानवीय संवेदना को हिला देने वाली यह घटना उत्तर प्रदेश के बागपत जिले की है.
दरअसल, पूरा मामला बागपत के बड़ौत शहर स्थित उषा नर्सिंग होम का है जहां सितंबर 2018 में बिजरौला गांव की रहने वाली शिखा नाम की एक गर्भवती महिला की डिलीवरी हुई थी. उसने एक लड़के को जन्म दिया था.
शिखा का आरोप है कि डॉक्टरों ने डिस्चार्ज करने के लिए 40 हजार रुपये का बिल बनाया लेकिन वे लोग बेहद गरीब थे. उन्होंने इतने रुपये देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद डॉक्टर ने उनके सामने शर्त रखी की वो धीरे-धीरे उनका पैसा चुका दे और बच्चा ले जाए. तब तक बच्चा उनके पास रहेगा. इस पर रजामंदी की बात कहकर उनके अंगूठे का निशान एक पेपर पर लगवा लिया.
वो लोग बेहद गरीब हैं जिस कारण वो धीरे-धीरे करके 30 हजार रुपये चुका चुके थे और सोमवार को बचे हुए 10 हजार रुपये लेकर बच्चा लेने पहुंचे तो डॉक्टर ने उन्हें बच्चा देने से इनकार कर दिया. डॉक्टर ने उन्हें यह कहकर भगा दिया कि उन्होंने बच्चा बेच दिया है.
वहीं, इस बारे में जब आरोपित डॉक्टर से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है. इसके बाद पीड़ित कपल ने थाने में डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए बच्चा दिलाने की गुहार लगाई है.
पुलिस महकमे के एएसपी की मानें तो डॉक्टर ने पूछताछ में बताया कि कपल ने बच्चा मुजफ्फरनगर में बेचा है जबकि कपल इनकार कर रहा है. इसीलिए जांच की जा रही है और अगर बच्चा बेचा गया होगा तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.