एक बेहद दर्दनाक घटना मलेशिया में घटी. यहां पर एक 14 साल का बच्चा कुछ देर से लापता था. वह कुचिंग इलाके के पास नदी किनारे घोंघे जमा कर रहा था, तभी मगरमच्छ ने उसे अंदर खींच लिया. इस घटना के थोड़ी देर बाद उसकी आंटी उसे खोजते हुए नदी किनारे पहुंची तो देखा कि एक मगरमच्छ नदी के ऊपरी हिस्से में बहुत ज्यादा हिल रहा है. उन्होंने तुरंत मदद बुलाई. फिर जो हुआ वो दर्दनाक था...(फोटोः वायरल प्रेस)
14 वर्षीय रिकी गान्या मलेशिया के कुचिंग इलाके में नदी किनारे घोंघा जमा करने गया था. घटना शुक्रवार की है. तभी नदी के अंदर से 14 फीट लंबा मगरमच्छ बाहर आया और उसकी टांग पकड़कर उसे नदी में घसीट ले गया. (फोटोः वायरल प्रेस)
थोड़ी देर में उसकी आंटी उसे खोजते हुए नदी किनारे पहुंची. उन्हें वहां नदी में मगरमच्छ बहुत ज्यादा हलचल करता दिखाई दिया. उन्हें शक हुआ और उन्होंने तुरंत गांव वालों को और इमरजेंसी सेवाओं को बुलाया. लेकिन मगरमच्छ को पकड़ने की सारी कोशिशें बेकार जा रही थीं.(फोटोः वायरल प्रेस)
आखिरकार चार दिन बाद मगरमच्छ मुर्गी के लालच में पकड़ा गया. इसके बाद गांव वालों और इमरजेंसी सेवाओं के लोगों ने मगरमच्छ को नदी से बाहर निकाला. (फोटोः वायरल प्रेस)
स्थानीय लोगों ने तुरंत मगरमच्छ को काट डाला. उन्हें मगरमच्छ के पेट से रिकी गान्या के कपड़े और शरीर के कुछ हिस्से मिले. इमरजेंसी सेवा ने बताया कि मगरमच्छ को हादसे वाली जगह से करीब 5 किलोमीटर दूर पकड़ा गया. (फोटोः वायरल प्रेस)
इमरजेंसी सेवा के कर्मचारियों ने रिकी गान्या के अवशेष मगरमच्छ के पेट से निकालकर उसके परिवार वालों को दे दिए. इसके बाद रिकी गान्या का अंतिम संस्कार किया गया. (फोटोः वायरल प्रेस)