वेलेंटाइन डे पर पार्टनर को करना है इम्प्रेस, दिल्ली की ये 5 लोकेशन हैं डेट के लिए बेस्ट

वेलेंटाइन डे के लिए दिल्ली-NCR में परफेक्ट डेट की तलाश कर रहे कपल्स के लिए ये जगहें बेस्ट हैं, जहां आप अपने पार्टनर के साथ सुकून, रोमांस और क्वालिटी टाइम का पूरा मजा ले सकते हैं.

Advertisement
भीड़भाड़ से दूर, दिल्ली के इस कोने में है अलग ही नूर (Photo: Pixabay) भीड़भाड़ से दूर, दिल्ली के इस कोने में है अलग ही नूर (Photo: Pixabay)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 29 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 1:34 PM IST

जनवरी का महीना अब खत्म होने को है और इसी के साथ ही फिजाओं में वेलेंटाइन डे की सुगबुगाहट शुरू हो गई है. प्यार करने वालों के लिए 7 फरवरी से शुरू होने वाला यह पूरा हफ्ता बहुत मायने रखता है, जिसकी तैयारी लोग काफी पहले से ही शुरू कर देते हैं.

अगर आप भी इस साल 14 फरवरी को अपने पार्टनर या किसी खास दोस्त के साथ कुछ यादगार पल बिताना चाहते हैं, लेकिन दिल्ली के ट्रैफिक और शोर-शराबे से दूर शहर के अंदर ही किसी सुकून वाली जगह की तलाश में हैं, तो आपकी तलाश यहां खत्म हो सकती है. चलिए जानते हैं दिल्ली की उन 5 जगहों के बारे में जो आपकी डेट को बना देंगी सुपरहिट.

Advertisement

सुकून और रोमांस का संगम है रिज रोड

उत्तरी दिल्ली के नॉर्थ कैंपस में स्थित रिज रोड उन कपल्स के लिए किसी छिपे हुए खजाने जैसा है जो शहर के शोर-शराबे से दूर शांति की तलाश में रहते हैं. किसी सुनसान और पेड़ों से ढकी सड़क पर पार्टनर का हाथ थामकर लंबी वॉक पर जाना वाकई जादुई एहसास देता है, इसलिए इसे दिल्ली के सबसे रोमांटिक और शांत स्पॉट्स में गिना जाता है. यहां की प्राकृतिक खूबसूरती आपकी बातचीत में एक नया उत्साह भर देती है.

यह भी पढ़ें: नीली गुफाएं और सफेद समंदर, एडवेंचर के दीवानों के लिए जन्नत हैं ये 5 ग्लेशियर्स

डियर पार्क में प्रकृति के करीब बिताएं पल

अगर आपको प्रकृति से प्यार है और जीव-जंतुओं को करीब से देखना चाहते हैं, तो हौज खास विलेज का डियर पार्क आपके लिए एक शानदार विकल्प साबित होगा. यहां मौजूद खूबसूरत झील और चारों तरफ फैली फूलों की क्यारियां मन को असीम शांति देती हैं. इतना ही नहीं, यहां हिरण और खरगोश जैसे मासूम जानवरों को करीब से देखना आपकी डेट को और भी रिलैक्सिंग बना देता है, जो अक्सर ऊंची इमारतों वाले शहरों में मुमकिन नहीं हो पाता.

Advertisement

कनॉट प्लेस में शॉपिंग और मस्ती का मजा

दिल्ली की जान कहे जाने वाले कनॉट प्लेस की ऐतिहासिक सफेद इमारतें और वहां का वाइब हमेशा से ही सदाबहार रहा है. माना कि यह इलाका हमेशा लोगों से भरा रहता है, पर फिर भी यहां पार्टनर के साथ विंडो शॉपिंग करने, सेंट्रल पार्क की घास पर बैठकर धूप सेकने और बेहतरीन कैफे में लंच करने का अपना ही एक अलग मजा है. साथ ही यहां की गलियों में घूमते हुए आप दिल्ली की असली रौनक को करीब से महसूस कर सकते हैं.

कुतुब मीनार के साये में बिताएं ऐतिहासिक शाम

वहीं अगर आप अपनी डेट को कुछ यादगार और भव्य बनाना चाहते हैं, तो महरौली स्थित कुतुब मीनार परिसर और उसके आसपास के कैफे आपके लिए परफेक्ट ठिकाना हैं. यहां ब्रिटिश संगीत के साथ-साथ ऐतिहासिक कुतुब पर्वतमाला का जो नजारा दिखता है, वह किसी का भी मन मोह सकता ह. विशेष रूप से यहां मौजूद रेस्टोरेंट्स की भव्य आंतरिक साज-सज्जा और मीनार के शानदार दृश्यों वाला बाहरी हिस्सा आपकी शाम में चार चांद लगा देगा.यही वजह है कि ऐतिहासिक धरोहर के सामने बैठकर डिनर करना एक जादुई अनुभव बन जाता है, बस ध्यान रहे कि वैलेंटाइन पर भीड़ से बचने के लिए टेबल पहले से बुक करना न भूलें.

Advertisement

यह भी पढ़ें: जेब पर नहीं पड़ेगा बोझ, पार्टनर भी खुश! वैलेंटाइन वीक लिए बेस्ट हैं ये 5 टूरिस्ट स्पॉट

फाइव सेंसेज गार्डन की खुशबू में खो जाएं

अंत में बात करते हैं साकेत के मशहूर गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज की, जो पूरे 20 एकड़ में फैला हुआ एक खूबसूरत बगीचा है. यहां के रंग-बिरंगे फूल और कलाकृतियां एक ऐसा रोमांटिक माहौल तैयार करते हैं जहां आप घंटों बातें कर सकते हैं. इतना ही नहीं, जो कपल्स खुली हवा में और सुंदर नजारों के बीच सुकून भरे पल बिताना चाहते हैं, उनके लिए यह जगह वेलेंटाइन डे की पहली पसंद बनी हुई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement