एस्ट्रो अंकल आज आपको बताने जा रहे हैं कि होलिका दहन का क्या महत्व है. रविवार को होलिका दहन है, होलिका दहन की भस्म का बहुत महत्व है. सच्चाई की जीत पर रंगों का त्योहार होली मनाई जाती है, हर साल फाल्गुन पूर्णिमा के दिन होलिका दहन होता है, अगल दिन होली मनाई जाती है. अग्नि देव होली के देव हैं, होलिका दहन की राख को पवित्र माना जाता है, इसमें भगवान विष्णु की कृपा होती है. भस्म का तिलक लगाने से फायदा होगा, पवित्र स्थान पर इसे रखने से सफलता मिलेगी, बच्चों की रक्षा होगी, हर क्षेत्र में तरक्की होगी.