महिला को हुआ AI चैटबॉट से प्यार, शादी करके बोली- ये मेरा शोषण नहीं करता

36 साल की एक महिला को अपने AI चैटबॉट से प्यार हो गया है. महिला का कहना है कि अब उसे अपने बच्चो और पति से कोई डील नहीं करनी पड़ेगी. वो जो चाहे अपनी मर्जी के मुताबिक कर सकती है और पूरी तरह आजाद है. दरअसल बात अमेरिका की है यहां 36 साल की एक महिला ने AI की मदद से रेप्लिका पर अपने वर्चुअल बॉयफ्रेंड को बनाया और शादी कर ली.

Advertisement
artificial intelligence artificial intelligence

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 15 जून 2023,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST

अमेरिका में रहने वाली इस महिला का नाम रोसन्ना रामोस (36) है और उन्होंने इसी साल मार्च में अपने वर्चुअल बॉयफ्रेंड एरेन करतल से शादी की है. एरेन करतल दरअसल एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड चैटबॉट (AI चैटबॉट) है. दिलचस्प ये है कि इस चैटबॉट का अपना फेसबुक अकाउंट भी है. और उसका बायो कहता है कि वह एक हेल्थकेयर प्रोफेशनल है.

ये पूरा मामला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्लैटफॉर्म Replika पर हुआ जहां लोग chatbot बनाते हैं. यहां ही उस महिला को एक चैटबॉट से प्यार हो गया और शादी भी कर ली. 

Advertisement

Replika AI पर यूज़र्स अपना वर्चुअल अवतार बना सकते हैं. इतना ही नहीं, आपके द्वारा बनाया गया वर्चुअल अवतार ख़ुद से ही किसी और से बातचीत भी कर सकता है. इसके साथ यूज़र्स किसी भी तरह की बातें कर सकते हैं और इसे इस तरह से तैयार किया गया है कि इंसानों की तरह मूड भी बदलता है.

इस महिला का कहना है उसका पति बहुत आदर्श और संस्कारी है और वो अपनी फीलिंग्स उस चैटबॉट के साथ शेयर करती हैं. उन्होंने कहा कि लोग जब आपसे मिलते है तो वो एक अलग व्यवहार और एटीट्यूड के साथ मिलते है और बाद में वे शोषण करते है. रोसन्ना रामोस का मानना है कि वे अपने AI बॉयफ्रेंड को कंट्रोल कर सकती हैं, जो शायद असल जिंदगी में मुश्किल है.

रोसन्ना रामोस का कहना है कि वे अपने AI बॉयफ्रेंड के साथ इसलिए ज्यादा खुश है, क्योंकि एरेन करतल(AI चैटबॉट) उनका मानसिक और शारीरिक शोषण नहीं करता है, हालांकि उनकी प्रॉब्लम को सॉल्व जरूर करता है.

Advertisement

जब रोसन्ना रामोस से पूछा गया कि क्या पहले कोई उनका बॉयफ्रेंड था? तो उन्होंने कहा कि उनमें वो बात नहीं थी तो एरेन करतल (AI चैटबॉट) में है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement