Surya Grahan 2024 : सावधान! सूर्य ग्रहण पर NASA की वॉर्निंग, मोबाइल यूजर्स भूलकर भी ना करें ये काम

Surya Grahan 2024: साल का पहला सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) 8 अप्रैल 2024 को लगने वाला है. सूर्य ग्रहण को लेकर भारत में कई मान्यताएं हैं, जिसको लेकर कुछ सावधानियां बरतनी होती हैं. अब ऐसे में कई यूजर्स के मन में सवाल आता है कि मोबाइल से सूर्य ग्रहण की फोटो क्लिक करना सेफ है या नहीं? इसको लेकर अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA ने एक चेतावानी जारी की है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
Surya Grahan की फोन से फोटो क्लिक करें या नहीं? Surya Grahan की फोन से फोटो क्लिक करें या नहीं?

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 07 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST

Surya Grahan 2024: साल का पहला सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) 8 अप्रैल 2024 को लगने वाला है. सूर्य ग्रहण को लेकर भारत में कई मान्यताएं हैं, जिसको लेकर कुछ सावधानियां बरतनी होती हैं. ऐसी ही कुछ सावधानी स्मार्टफोन को लेकर भी बरतनी होंगी, नहीं तो आपका स्मार्टफोन खराब हो सकता है. 

दरअसल, अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA की तरफ से सूर्य ग्रहण को लेकर एक जरूरी वॉर्निंग जारी की है. इसे नजर अंदाज करने पर आपका स्मार्टफोन खराब हो सकता है. स्मार्टफोन को रिपेयर कराने या फिर नया स्मार्टफोन खरीदने के लिए कई हजार रुपये खर्च करने पड़ेंगे. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

Advertisement

सूर्य ग्रहण की फोन से फोटो क्लिक करनी चाहिए या नहीं?

सूर्य ग्रहण को लेकर कई लोगों के मन में सवाल आता है कि स्मार्टफोन से उसकी फोटो क्लिक करनी चाहिए या नहीं. ऐसे ही सवाल का जवाब NASA ने दिया. नासा ने इसको लेकर एक वॉर्निंग जारी की है कि 8 अप्रैल होने को होने वाली खगोलीय घटना को अगर आप कैमरे में कैद करना चाहते हैं, तो यह आपके हैंडसेट को डैमेज कर सकता है. 

यह भी पढ़ें: UP में स्मार्टफोन बना काल, मोबाइल में हुआ ब्लास्ट और 4 बच्चों की हुई मौत, कैसे रहें सेफ?

Youtuber ने नासा से पूछा था सवाल 

एक जाने-माने Youtuber MKBHD ने X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर एक पोस्ट करके पूछा कि क्या सूर्य ग्रहण के समय, फोन को सूर्य की तरफ करने से सेंसर जल जाएगा. यूट्यूबर ने पोस्ट में लिखा, मुझे इस बात का निश्चित कोई जवाब नहीं मिल सका है कि स्मार्टफोन से सूर्य ग्रहण का फोटो क्लिक करने पर कैमरा सेंसर खराब होगा या नहीं. 

Advertisement

NASA ने पोस्ट कर दिया रिप्लाई 

NASA ने दिया जवाब 

नासा ने इस पोस्ट के रिप्लाई में लिखा कि उनके फोटो डिपार्टमेंट ने बताया कि हां, आपके स्मार्टफोन का कैमरा सेंसर डैमेज हो सकता है. अगर उसे सीधे सूर्य की तरफ प्वाइंट किया गया तो सेंसर खराब हो सकता है.  

यह भी पढ़ें: दिल की बीमारी बता देगा स्मार्टफोन, CardioSignal ने बताया कैसे मिलेगी रिपोर्ट

भारत में कब है सूर्य ग्रहण?

8 अप्रैल को जब सूर्य और पृथ्वी के बीच चंद्रमा आ जाएगा तो धरती पर कई जगहें लोग सूर्य ग्रहण देख सकेंगे भारतीय समयानुसार, यह सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल को रात 9.12 बजे से 9 अप्रैल को देर रात 2.22 बजे तक रहेगा. सूर्य ग्रहण की ये ड्यूरेशन 05 घंटे 10 मिनट तक की होगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement