Surya Grahan 2024 Date In India: आज लगेगा सूर्य ग्रहण, भारत में कब, कहां और कैसे देखें Live? नोट करें समय

Surya Grahan 2024 Timing: 8 अप्रैल को जब सूर्य और पृथ्वी के बीच चंद्रमा आ जाएगा तो धरती पर कई जगहें लोग सूर्य ग्रहण के साक्षी बनेंगे. भारतीय समयानुसार, यह सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल को रात 9.12 बजे से 9 अप्रैल को देर रात 2.22 बजे तक रहेगा. सूर्य ग्रहण की कुछ अवधि 05 घंटे 10 मिनट की होगी.

Advertisement
साल का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल को रात 9.12 बजे से 9 अप्रैल को देर रात 2.22 बजे तक रहेगा. साल का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल को रात 9.12 बजे से 9 अप्रैल को देर रात 2.22 बजे तक रहेगा.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 11:59 PM IST

Surya Grahan 2024 Date: साल का पहला सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse 2024) 8 अप्रैल 2024 को लगने वाला है. इस सूर्य ग्रहण को लेकर भारत में लोग काफी डरे हुए हैं. इसकी दो वजह हैं. एक तो इस तरह का सूर्य ग्रहण करीब 54 साल बाद लगने वाला है. दूसरा, सूर्य ग्रहण चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2024) से ठीक एक दिन पहले लग रहा है. इस सूर्य ग्रहण को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल हैं. जैसे- सूर्य ग्रहण कहां-कहां दिखेगा. भारत में इसका कितना असर होगा. सूर्य ग्रहण कितने बजे लगेगा और इसे कहां-कैसे देखा जा सकेगा. आइए आज आपको इन्हीं सब सवालों के जवाब देते हैं.

Advertisement

कब लगेगा सूर्य ग्रहण? (Surya Grahan 2024 Date)
साल का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल दिन सोमवार को लगने वाला है.

किस वक्त लगेगा सूर्य ग्रहण?( Surya Grahan 2024 Timing)
8 अप्रैल को जब सूर्य और पृथ्वी के बीच चंद्रमा आ जाएगा तो धरती पर कई जगहें लोग सूर्य ग्रहण के साक्षी बनेंगे. भारतीय समयानुसार, यह सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल को रात 9.12 बजे से 9 अप्रैल को देर रात 2.22 बजे तक रहेगा. सूर्य ग्रहण की कुछ अवधि 05 घंटे 10 मिनट की होगी.

क्या भारत में दिखेगा सूर्य ग्रहण? (Surya Grahan 2024 Timing In India)
खगोलविदों का कहना है कि 8 अप्रैल को लगने वाला सूर्य ग्रहण भारत में दृश्यमान नहीं होगा. इसलिए यहां न तो सूतक काल के नियम लागू होंगे और न ही पूजा-पाठ या किसी अन्य दैनिक क्रिया पर पाबंदी रहेगी.

Advertisement

कहां-कहां दिखेगा सूर्य ग्रहण? (Surya Grahan 2024 When and where watch)
8 अप्रैल को सूर्य ग्रहण सूर्य ग्रहण पश्चिमी यूरोप, पेसिफिक, अटलांटिक, आर्कटिक, मेक्सिको, उत्तरी अमेरिका (अलास्का को छोड़कर), कनाडा, मध्य अमेरिका, दक्षिण अमेरिका के उत्तरी भागों में, इंग्लैंड के उत्तर पश्चिम क्षेत्र और आयरलैंड जैसे देशों में ही दिखाई देगा.

कैसे देखें सूर्य ग्रहण? (How to watch Surya Grahan)
सूर्य ग्रहण नग्न आंखों से देखने पर आंखों को नुकसान हो सकता है. इसे देखने के लिए खास तरह के ऑप्टिकल या ग्लास का उपयोग करना चाहिए. इससे आंखों पर सूरज की किरणों का दुष्प्रभाव नहीं पड़ेगा और आपका रेटिना सुरक्षित रहेगा.

सूर्य ग्रहण लाइव कहां देखें? (Where to watch Total Solar Eclipse 2024)
भारत में रहने वाले लोग इस सूर्य ग्रहण को लाइव स्ट्रीमिंग (Surya Grahan Live Streaming) के जरिए देख सकते हैं. 8 अप्रैल को NASA इसकी लाइवस्ट्रीमिंग करेगा. सूर्य ग्रहण का लाइव स्ट्रीम देखने के लिए यहां क्लिक करें- https://eclipse-explorer.smce.nasa.gov

ग्रहण काल में नहीं करने चाहिए ये 6 काम

1. ग्रहण का सूतक काल शुरू होने के बाद मंदिर में पूजा-पाठ न करें. देवी-देवताओं की मूर्तियों को स्पर्श न करें.

2. सूतक काल लगने के बाद घर में भोजन न पकाएं. बल्कि सूतक काल से पहले घर में रखे खाने में तुलसी के पत्ते जरूर डाल दें.

Advertisement

3. ग्रहण की अवधि में भोजन ग्रहण न करें. इस दौरान क्रोध न करें. इस चंद्र ग्रहण का प्रभाव अगले 15 दिनों तक रह सकता है.

4. ग्रहण के दौरान किसी भी सुनसान जगह या श्मशान भूमि के पास नहीं जाना चाहिए. इस दौरान नकारात्मक शक्तियां काफी ज्यादा हावी रहती हैं. 

5. सूतक काल शुरू होने के बाद नए या शुभ काम की शुरुआत नहीं करनी चाहिए. कहते हैं कि ग्रहण के दौरान नकारात्मक ऊर्जा अधिक रहती है.

6. ग्रहण का सूतक काल शुरू होने के बाद तुलसी के पौधे को न छुएं. नुकीले या धारदार उपकरणों के प्रयोग से भी बचें

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement