भारत में Starlink लॉन्च की तैयारी, दिल्ली में मीटिंग और मस्क का पोस्ट, कही ये बात...

Starlink की सर्विस भारत में कब शुरू होगी? ये सवाल बहुत चर्चा में है. अब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से स्टारलिंक ऑपरेशनल की वाइस प्रेसिडेंट ने मुलाकात की. इसके बाद दुनिया के सबसे अमीर शख्स Elon Musk ने पोस्ट करते हुए कि वह भारत में सर्विस देने के लिए एक्साइटेड हैं. यहां जानते हैं कि अमेरिका में इसका प्लान कितने का है.

Advertisement
Starlink भारत में अपनी सर्विस का डेमो दिखाएगा. (Photo: Unsplash) Starlink भारत में अपनी सर्विस का डेमो दिखाएगा. (Photo: Unsplash)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 11 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:33 AM IST

स्टारलिंक (Starlink) की सर्विस भारत में जल्द ही लॉन्च होगी. इसके लिए स्टारलिंक की वाइस प्रेसिडेंट लॉरेन ड्रायर ने केंद्रीय मंत्री ज्योदिरादित्य सिंधिया के साथ नई दिल्ली में आकर बातचीत, जिसकी जानकारी खुद सिंधिया ने X पर पोस्ट करके दी है. 

इसके बाद दुनिया के सबसे अमीर शख्स Elon Musk ने मंत्री सिंधिया के पोस्ट को मेंशन करते हुए लिखा कि वह भारत में काम करने के लिए उत्सुक हैं. हालांकि अभी तक स्टारलिंक की सर्विस भारत में कब से शुरू होगी और उसकी कीमत क्या होगी, उसको लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है. 

Advertisement

हाल ही में स्टारलिंक की भारत के लिए वेबसाइट लाइव हो गई थी, जिसके बाद वाइस प्रेसिडेंट लॉरेन ड्रायर ने सफाई देते हए कहा था कि वह एक डमी वेबसाइट थी, जो एक टेक्निकल खामी के चलते लाइव हो गई थी. बाद में वेबसाइट को हटा दिया गया था. 

Elon Musk का पोस्ट 

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में खुल रहा पहला Apple Store, इतने करोड़ है किराया

स्टारलिंक का प्लान 

स्टारलिंक ने अभी भारतीय कीमत का ऐलान नहीं किया है, लेकिन अमेरिका के न्यू जर्सी में रेजिडेंशियल लाइट प्लान की कीमत 80 अमेरिकी डॉलर (करीब 7 हजार रुपये) मंथली है. इस प्लान में यूजर्स को 250Mbps की स्पीड मिलती है. 

स्टारलिंक एक सेटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सर्विस है. देश के रिमोट एरियों में भी यूज किया जा सकेगा. देश में अभी भी बहुत से इलाके हैं, जहां पर प्रॉपर ब्रॉडबैंड की सर्विस नहीं है या फिर प्राकृतिक आपदा के चलते इंटरनेट ब्रॉडबैंड की केबल लाइन टूट जाती है. ऐसे इलाकों के लिए स्टारलिंक बहुत की काम का साबित होगी.  

Advertisement

यह भी पढ़ें: सस्ता हो गया Apple का सबसे पतला iPhone Air, बस इतनी रह गई है कीमत

स्टारलिंक कैसे काम करता है? 

स्टारलिंक, असल में एक सेटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर है. इसके लिए पृथ्वी की निचली कक्षा यानी लो ऑर्बिट में छोटे-छोटे कई सेटेलाइट का नेटवर्क बनाया जाता है. ये सेटेलाइट पृथ्वी से लगभग 550–600 किमी की ऊंचाई पर होते हैं. 

घर पर लगाना पड़ता है एंटीना डिश 

Starlink सर्विस का फायदा उठाने के लिए घर या ऑफिस पर एंटीना डिश होना चाहिए. ये डिश सेटेलाइट से वायरलेस कनेक्ट हो जाती है. इसके बाद डेटा रिसीव और सेंड करती है. एंटीना डिश एक तार से कनेक्ट होती है, जिसको घर के अंदर लाकर वाईफाई राउटर से कनेक्ट किया जाता है. इसके बाद ये वाईफाई राउटर घर में इंटरनेट को प्रोवाइड कराता है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement