10 Dec 2025
Photo: Getty Images
ऐपल भारत में अपना पांचवां और नोएडा में पहला आधिकारिक स्टोर खोल रहा है. इससे पहले नोएडा में ऐपल रिसेलर्स के स्टोर थे, कंपनी के नहीं.
Photo: Getty Images
नोएडा के DLF Mall of India में कंपनी का नया स्टोर ओपन हो रहा है. ये स्टोर 11 दिसंबर को खुलेगा.
Photo: Getty Images
स्टोर के रेंट और स्पेस से जुड़ी कई डिटेल्स सामने आई हैं. ऐपल ने मॉल में 8,240.78 स्कॉयर फिट का एरिया किराए पर लिया है.
Photo: Getty Images
स्टोर मॉल के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित होगा और लगभग 6 यूनिट्स तक फैला होगा. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ये लीज 11 साल के लिए है.
Photo: Getty Images
इसमें पहले साल कंपनी को कोई किराया नहीं देना होगा. इसके बाद कंपनी को 263.15 रुपये प्रति स्कॉयर फिट के हिसाब से रेंट देना होगा.
Photo: Getty Images
इस हिसाब से कंपनी का मंथली रेंट 45.3 लाख रुपये होगा. अगर सालाना रेंट की बात करें, तो ऐपल अपने स्टोर के लिए 5.4 रुपये देगा.
Photo: Getty Images
हर तीन साल पर रेंट में 15 फीसदी का इजाफा होगा. ऐपल ने इस लीज को फरवरी 2025 में ही साइन कर लिया था.
Photo: Reuters
नोएडा से पहले कंपनी ने मुंबई BKC, दिल्ली साकेत, पुणे कोरेगांव पार्क और बेंगलुरु के हेब्बल में अपना स्टोर ओपन किया है.
Photo: Reuters
इन स्टोर्स में आपको ऐपल एक्सक्लूसिव ऑफर्स मिलेंगे. नोएडा के बाद ऐपल अपना अगला स्टोर मुंबई में खोलने की तैयारी में है.
Photo: Reuters