उत्तर प्रदेश में खुल रहा पहला Apple Store, इतने करोड़ है किराया

10 Dec 2025

Photo: Getty Images

ऐपल भारत में अपना पांचवां और नोएडा में पहला आधिकारिक स्टोर खोल रहा है. इससे पहले नोएडा में ऐपल रिसेलर्स के स्टोर थे, कंपनी के नहीं.

नोएडा में पहला ऐपल स्टोर 

Photo: Getty Images

नोएडा के DLF Mall of India में कंपनी का नया स्टोर ओपन हो रहा है. ये स्टोर 11 दिसंबर को खुलेगा.

Photo: Getty Images

स्टोर के रेंट और स्पेस से जुड़ी कई डिटेल्स सामने आई हैं. ऐपल ने मॉल में 8,240.78 स्कॉयर फिट का एरिया किराए पर लिया है.

Photo: Getty Images

स्टोर मॉल के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित होगा और लगभग 6 यूनिट्स तक फैला होगा. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ये लीज 11 साल के लिए है.

Photo: Getty Images

इसमें पहले साल कंपनी को कोई किराया नहीं देना होगा. इसके बाद कंपनी को 263.15 रुपये प्रति स्कॉयर फिट के हिसाब से रेंट देना होगा.

Photo: Getty Images

इस हिसाब से कंपनी का मंथली रेंट 45.3 लाख रुपये होगा. अगर सालाना रेंट की बात करें, तो ऐपल अपने स्टोर के लिए 5.4 रुपये देगा.

Photo: Getty Images

हर तीन साल पर रेंट में 15 फीसदी का इजाफा होगा. ऐपल ने इस लीज को फरवरी 2025 में ही साइन कर लिया था.

Photo: Reuters

नोएडा से पहले कंपनी ने मुंबई BKC, दिल्ली साकेत, पुणे कोरेगांव पार्क और बेंगलुरु के हेब्बल में अपना स्टोर ओपन किया है.

Photo: Reuters

इन स्टोर्स में आपको ऐपल एक्सक्लूसिव ऑफर्स मिलेंगे. नोएडा के बाद ऐपल अपना अगला स्टोर मुंबई में खोलने की तैयारी में है.

Photo: Reuters