Samsung ने लॉन्च किया 'Solve for Tomorrow' कंपटीशन, 1 करोड़ रुपये तक जीतने का मौका

Samsung ने Solve for Tomorrow कंपटीशन लॉन्च किया है. इसमें युथ को आइडिया पेश करना होगा. अदर आपका आइडिया पसंद आता है तो आप 1 करोड़ रुपये तक जीत सकते हैं.

Advertisement
Samsung's Solve for Tomorrow Samsung's Solve for Tomorrow

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2022,
  • अपडेटेड 6:38 PM IST
  • 16 से 22 साल के युथ ले सकते हैं भाग
  • 31 जुलाई तक किया जा सकता है इसके लिए अप्लाई

Samsung India ने युथ सेंट्रिंक नेशनल एजुकेशन और इनोवेशन कंपटीशन Solve for Tomorrow लॉन्च किया. इसमें भारत के यंग माइंड्स को इनवाइट किया गया है. उन्हें इनोवेटिव आइडिया लाना होगा जो उनके आसपास के लोगों और कम्युनिटी की लाइफ बदल सके. 

Solve for Tomorrow के जरिए सैमसंग शहर और गांवों के 16 से 22 साल के युथ को सपोर्ट करेगा जो अपने आइडिया के जरिए दुनिया की वास्तविक दिक्कतों को दूर करने की कोशिश करेंगे. पहले साल Solve for Tomorrow शिक्षा, पर्यावरण, स्वास्थ्य देखभाल और कृषि, संयुक्त राष्ट्र की भारत को लेकर प्राथमिकता सतत विकास लक्ष्य एरिया पर फोकस करेगा. 

Advertisement

इस सपोर्ट में टॉप 50 टीम की मेंटरिंग इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स और IIT Delhi के फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी मदद करेंगे. इससे उनके आइडिया एनहेंस करने में मदद मिलेगी. इसमें पार्टिसिपेशन का सर्टिफिकेट और डिजाइन थिकिंग, स्टेम, इनोवेशन के ऑनलाइन कोर्स के लिए 100,000 रुपये का वाउचर दिया जाएगा. 

ये भी पढ़ें:- iPhone 12 पर मिल रही है बेहतरीन डील, केवल इतने रुपये में खरीदें Apple का ये फोन

इसके अलावा टॉप 10 टीमों को सैमसंग इंडिया ऑफिस, इसके R&D सेंटर्स और बेंगलुरु में सैमसंग Opera House विजिट करने का मौका मिलेगा. जहां पर उन्हें यंग सैमसंग के एम्पलाई और रिसर्चर से भी बातचीत करने का मौका दिया जाएगा. 

इस प्रोग्राम के आखिरी में तीन नेशनल विनर्स की घोषणा की जाएगी. जिनको 1 करोड़ रुपये तक मेगा सपोर्ट दिया जाएगा. इसके अलावा कंपनी 6 महीने तक मेंटर सपोर्ट भी देगी ताकि आइडिया को अगले लेवल पर ले जाया जा सके. इसके लिए उन्हें IIT Delhi के एक्सपर्ट्स का गाइडेंस दिया जाएगा. 

Advertisement

Solve for Tomorrow के लिए अप्लाई करने के लिए या इस प्रोग्राम की डिटेल्स जानने के लिए आप www.samsung.com/in/solvefortomorrow पर विजिट कर सकते हैं. इसमें 31 जुलाई तक अप्लाई किया जा सकता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement