चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi अब नए Note सीरीज लॉन्च करने की तैयारी में है. 4 मार्च को Redmi Note 10 सीरीज ग्लोबल लॉन्च होगा और 10 मार्च को इसे भारत में लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि भारत लॉन्च डेट का हिंट दिया गया है और जल्द ही इसे कंपनी कन्फर्म कर सकती है.
बहरहाल लॉन्च से पहले कंपनी ने Redmi Note 10 सीरीज में दिए जाने वाले कुछ खास फीचर्स के बारे में बताया है. Redmi Note 10 के साथ Redmi Note 10 Pro के लॉन्च होने की भी उम्मीद है.
Xiaomi ने एक माइक्रोसाइट तैयार की है जहां आने वाले इस स्मार्टफोन के बारे में कुछ डीटेल्स हैं. Redmi Note 10 सीरीज में Qualcomm Snapdragon 732G प्रोसेसर मिल सकता है. इस फोन के टॉप वेरिएंट में 8GB रैम होने की उम्मीद है.
Redmi Note 10 सीरीज में बड़ी बैटरी दी जाएगी और इसमें Gorilla Glass का यूज किया जाएगा. इस स्मार्टफोन में IP52 वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस भी दिया जाएगा.
Redmi Note 10 में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है. सेल्फी कैमरा के लिए यहां पंच होल कटआउट भी देखने को मिल सकता है.
Redmi Note 10 के लिए बनाए गए डेडिकेटेड साइट में इस फोन में पतले बेजल्स देखे जा सकते हैं. कई लीक से भी ये खुलासा हुआ है कि इस फोन में MIUI 12 दिया जाएगा और ये फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आ सकता है.
भारत में Redmi Note सीरीज काफी पॉपुलर है. इस वजह कंपनी चाहेगी की इसकी कीमत अग्रेसिव रखें और फीचर्स भी ज्यादा दें, ताकि ये लेगेसी को कायम रख सके.
aajtak.in