Netflix पर रिकॉर्ड क्यों नहीं होता वीडियो? ये स्क्रीन ब्लॉक टेक्नोलॉजी उड़ा देगी होश!

Netflix पर वेब सीरीज देखते समय कभी स्क्रीन रिकॉर्डिंग या उसका स्क्रीनशॉट्स लेने की कोशिश करेंगे तो वह स्क्रीन ब्लैक हो जाएगी. कभी आपने सोचा कि ऐसा क्यों होता है. आइए आज आपको इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं और इस टेक्नोलॉजी के बारे में भी बताते हैं.

Advertisement
Netflix स्क्रीन रिकॉर्डिंग के लिए DRM टेक्नोलॉजी यूज करता है. (Photo: Unsplash.com) Netflix स्क्रीन रिकॉर्डिंग के लिए DRM टेक्नोलॉजी यूज करता है. (Photo: Unsplash.com)

रोहित कुमार

  • नई दिल्ली ,
  • 23 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:38 PM IST

Netflix का ओरिजनल कॉन्टेन्ट दुनियाभर में फेमस है. अगर आप सस्ता प्लान लेकर उसके कंटेंट को भविष्य के लिए स्क्रीन रिकॉर्डिंग करके रखना चाहते हैं तो भूल जाइये कि आप ऐसा कर पाएंगे. दरअसल, Netflix के पास ऐसी खास टेक्नोलॉजी है, जो उसे दूसरे OTT प्लेटफॉर्म से अलग बनाता है और उसके ओरिजनल कॉन्टेंट को पायरेसी से बचाता है.  

नेटफ्लिक्स के दुनियाभर में करीब 30 करोड़ पेड सब्सक्राइबर है और सभी के लिए ये स्क्रीन ब्लॉक टेक्नोलॉजी काम करती है. नेटफ्लिक्स की बेहद खास टेक्नोलॉजी, स्क्रीन रिकॉर्डिंग पर डिस्प्ले को ब्लैक कर देती है. इसलिए लोगों नेटफ्लिक्स के महंगे प्लान्स के बावजूद सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है और इसी वजह से यह दुनिया के सबसे बड़े ओटीपी प्लेटफॉर्म में से एक है. 

Advertisement

Netflix की खास टेक्नोलॉजी का नाम 

Netflix स्क्रीन रिकॉर्डिंग ब्लॉक करने के लिए डिजिटल राइट मैनेजमेंट (DRM) का यूज करता है, जिसके लिए वह Widevine, FairPlay, PlayReady टेक्नोलॉजी का सहारा लेता है. आइए इसको डिटेल्स में और आसानी में समझते हैं. 

DRM टेक्नोलॉजी को पूरी दुनिया में चुनिंदा कंपनियां ही तैयार करती हैं. 5-6 कंपनियां ही मुख्य DRM सिस्टम को तैयार करती हैं. इसमें गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, एडॉब, ऐपल, Irdeto आदि के नाम शामिल हैं. अलग-अलग कंपनियों के DRM सिस्टम के नाम भी अलग-अलग हैं. नेटफ्लिक्स अलग-अलग डिवाइस और ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए अलग-अलग DRM सिस्टम का लागू करता है. 

  • गूगल प्रोडक्ट के लिए Widevine DRM : Android फोन, Android TV और Chrome ब्राउजर के लिए यूज किया जाता है. यह टेक्नोलॉजी स्क्रीन रिकॉर्डर या स्क्रीनशॉट लेने पर डिस्प्ले को ब्लैक कर देती है. 
  • माइक्रोसॉफ्ट प्रोडक्ट के लिए PlayReady DRM : विंडो पीसी, एड ब्राउजर, Xbox पर अलग DRM का यूज किया जाता है. यह स्क्रीन को पूरी तरह से ब्लॉक कर देता है. 
  • ऐपल प्रोडक्ट के लिए FairPlay DRM : ऐपल के आईफोन, आईपैड, मैक और सफारी प ब्राउजर के लिए अलग DRM टेक्नोलॉजी का यूज किया जाता है. iOS/macOS सिस्टम के अंदर ये फीचर सिस्टम लेवल पर स्क्रीन रिकॉर्डिंग रोकता है. 

एंड्रॉयड डिवाइस पर ये टेक्नोलॉजी कैसी काम करती है? 

Advertisement

Netflix वीडियो Encrypted रहता है और Decryption सिर्फ Secure Hardware (TEE) में होती है. वीडियो सीधे जीपीयू/ Secure Video Path से चलता है. ऐसे में स्क्रीन रिकॉर्डर ऐप को Raw Frame Access नहीं मिलता, जिसका रिजल्ट ये होता है कि स्क्रीन रिकॉर्डर ऐप के आने पर स्क्रीन ब्लैक हो जाती है. 

iPhone और iPad में कैसे काम करती है ये टेक्नोलॉजी 

iOS सिस्टम लेवल पर DRM Enforce काम करता है. ये वीडियो मेमोरी को एक सेफ बफर जोन में रखता है. iOS का यह सिस्टम स्क्रीन रिकॉर्डर को ये बफर दिखता ही नहीं है और स्क्रीनशॉट या रिकॉर्डिंग ऑन होते हैं iOS सिस्टम वहां ब्लैंक फ्रेम को दिखाता है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement