Microsoft Outlook और Teams की सर्विसेस ठप, घंटों से यूजर्स हैं परेशान, कर रहे शिकायत

Microsoft Outage: माइक्रोसॉफ्ट की मेल, टीम्स और दूसरी सर्विसेस घंटों से डाउन हैं. डाउनडिटेक्टर पर यूजर्स इसकी शिकायत कर रहे हैं. भारत में हजारों यूजर्स इन सर्विसेस को यूज नहीं कर पा रहे हैं. कोई माइक्रोसॉफ्ट मेल नहीं यूज कर पा रहा, तो कोई टीम्स पर कॉल जॉइन नहीं कर पा रहा है. कंपनी इसकी जांच कर रही है.

Advertisement
Microsoft की कई सर्विसेस ठप Microsoft की कई सर्विसेस ठप

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST

Microsoft की कई सर्विसेस ठीक से काम नहीं कर रही हैं. कंपनी की मेल सर्विस Outlook हो या फिर Teams, माइक्रोसॉफ्ट की तमाम सर्विसेस काफी देर तक ठप रही हैं. हालांकि, अब इन्हें रिस्टोर कर लिया गया है. माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक काम करने लगा है. कुछ वक्त पहले तक हम इस पर मेल या फिर सर्च नहीं कर पा रहे थे. 

वहीं दूसरी सर्विसेस अभी भी प्रभावित हैं. Downdetector पर बहुत से लोग इसकी शिकायत कर रहे हैं. डाउनडिटेक्टर आउटरेज ट्रैकिंग वेबसाइट है, जो दुनियाभर की तमाम सर्विसेस के आउटेज को ट्रैक करती है. Microsoft 365 ने भी इस दिक्कत को माना है और कहा है इसकी जांच कर रहे हैं. 

Advertisement

लोग कर रहे हैं शिकायत

Downdetector की मानें तो कंपनी की मेल सर्विस आउटलुक, माइक्रोसॉफ्ट टीम्स, Microsoft 365, माइक्रोसॉफ्ट स्टोर, माइक्रोसॉफ्ट की क्लाउड सर्विस Azure तक प्राभावित है. कंपनी की मानें तो सर्विसेस के ठप होने की वजह नेटवर्किंग इशू है. वे इसकी जांच कर रहे हैं.

माइक्रोसॉफ्ट 365 स्टेटस ने इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है. कंपनी के इस हैंडल से बताया गया है कि हम माइक्रोसॉफ्ट 365 सर्विसेस में आ रही दिक्कतों की जांच कर रहे हैं. जल्द ही इसके बारे में अपडेट किया जाएगा. डाउनडिटेक्टर पर माइक्रोसॉफ्ट की विभिन्न सर्विसेस के आउटरेज की रिपोर्ट यूजर्स कर रहे हैं. 

बहुत से यूजर्स इसकी मेल सर्विसेस का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. लगभग दो घंटे से कंपनी की सर्विसेस प्रभावित चल रही हैं. बहुत से यूजर्स माइक्रोसॉफ्ट टीम्स की कॉल और मैसेज की सर्विसेस यूज नहीं कर पा रहे हैं. कंपनी की ज्यादातर सर्विसेस भारत में ही प्रभावित हैं. कंपनी ने सर्विस रिस्टोर के बारे में आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement