Facebook की पैरेंट कंपनी लाई Meta AI App, अब ChatGPT से होगा सीधा मुकाबला

Meta AI App लॉन्च हो गया है, जिससे यूजर्स को बेहतर AI एक्सपीरियंस मिलेगा और इसका दावा खुद कंपनी ने किया है. यह ऐप iOS और Android यूजर्स के लिए उपलब्ध है. यहां यूजर्स को डिस्कवर फीड आदि भी भी मिलेगी. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
Meta AI app Meta AI app

रोहित कुमार

  • नई दिल्ली ,
  • 30 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 7:33 PM IST

Meta ने अपना नया AI App लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Meta AI App है और इसको  Llama 4 के साथ बिल्ड किया है. यूं तो Meta AI का यूज बहुत से लोग डेली करते हैं, जो उनके WhatsApp, Instagram, Facebook और Messenger में मौजूद है. अब मोबाइल यूजर्स इसका App भी इंस्टॉल कर सकते हैं. आइए इस ऐप के बारे में जानते हैं और ये ऐप क्यों खास है? 

Advertisement

Meta ने बताया कि इस ऐप को इसलिए तैयार किया गया है ताकि यूजर्स को बेहतर AI इंट्रैक्शन एक्सपीरियंस मिल सके. कंपनी का दावा है कि यह ज्यादा हेल्प फुल है. इतना ही नहीं यूजर्स को इमेज जनरेशन और एडिटिंग टूल्स मिल जाएगा, जिसे यूजर्स सिर्फ वॉयस और टेक्स्ट कंवर्शेसन के जरिए कर सकेंगे. 

Meta ने किया पोस्ट 

वॉयस डेमो भी आया 

Meta ने अपने पेज पर बताया है कि कंपनी ने इसमें एक वॉयस डेमो बिल्ट किया है, जो फइल ड्यूप्लेक्स स्पीच टेक्नोलॉजी के साथ आता है. यहां यूजर्स चाहें तो टेस्ट के लिए Toggle को ऑन और ऑफ कर सकते हैं. इस टेक्नोलॉजी की मदद से यूजर्स ज्यादा नेचुरल वॉयस एक्सपीरियंस मिलेगा. 

 

 

यह भी पढ़ें: देसी कंपनी ने किया सेल का ऐलान, स्मार्टफोन्स पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट

Advertisement

डिस्कवर फीड भी मिलेगा 

Meta AI App पर यूजर्स सवालों के जवाब पूथ सकते हैं और इमेज आदि क्रिएट कर सकेंगे. यहां आपको एक डिस्कवर फीड भी मिलेगी, जहां आप दूसरे लोगों द्वारा शेयर किए गए कंटेंट को देख सकेंगे. यहां आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों का कंटेंट भी देख सकेंगे, अगर वे पोस्ट करते हैं तो. 

भारत में भी उपलब्ध 

Meta AI App भारत में उपलब्ध है, Android और iOS यूजर्स इस ऐप को स्टोर्स से डाउनलोड कर सकते हैं. Meta AI App को इंस्टॉल करने के बाद यूजर्स Instagram और Facebook अकाउंट के जरिए लॉगइन करने का ऑप्शन मिलता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement