Fb और Insta नहीं, डार्क वेब पर इस प्लेटफॉर्म का डेटा बिकता है सबसे महंगा

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि डार्क वेब पर सबसे ज्यादा महंगा डेटा किस प्लेटफॉर्म का बिकता है. इसमें Fb और Insta नहीं, बल्कि एक प्रोफेशनल वेबसाइट्स है. एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, LinkedIn का डेटा सबसे ज्यादा कीमत में सेल होता है. बताते चलें कि LinkedIn एक प्रोफेशनल वेबसाइट्स है, जहां यूजर्स अपनी लगभग सभी डिटेल्स को एक्युरेट भरते हैं.

Advertisement
किस सोशल मीडिया वेबसाइट्स का डेटा बिकता है महंगा. किस सोशल मीडिया वेबसाइट्स का डेटा बिकता है महंगा.

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 21 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST

डार्क वेब एक ऐसी जगह है, जहां इंटरनेट यूजर्स का डेटा अलग-अलग दाम में बेचा जाता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि डार्क वेब पर सबसे ज्यादा महंगा डेटा किस प्लेटफॉर्म का बिकता है. इसमें Fb और Insta नहीं, बल्कि एक प्रोफेशनल वेबसाइट्स है. आइए इसके बारे में जानते हैं. 

दरअसल,  Whizcase नाम की एक वेबसाइट्स ने बताया है कि डार्क वेब पर सोशल मीडिया का डेटा किस दाम में बिकता है. इसमें बताया है कि किस प्लेटफॉर्म का क्या दाम है? इसमें एक अकाउंट का एक औसतन दाम निकाला गया है.

Advertisement

LinkedIn का डेटा सबसे ज्यादा कीमती 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, डार्क वेबसाइट पर सबसे ज्यादा कीमत LinkedIn के अकाउंट की है. प्राइस लिस्ट में बताया है कि एक यूनिट हैक LinkedIn अकाउंट की कीमत करीब 45 अमेरिकी डॉलर (करीब 3,738 रुपये) है.  इसके बाद फेसबुक और फिर चौथे नंबर पर इंस्टाग्राम का नंबर आता है. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वेबसाइट्स ने प्राइस लिस्ट की एक टेबल भी शेयर की है और बताया है कि डार्क वेब पर सबसे ज्यादा वैल्यूबल डेटा किस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का है. इसमें सोशल मीडिया कैटेगरी में सबसे ऊपर LinkedIn है. 

ये भी पढ़ेंः Cyber Fraud के हुए शिकार, तुरंत की शिकायत और बच गए 17 लाख रुपये, जानिए पूरा मामला

Facebook के डाटा भी बिकता है महंगा 

LinkedIn के बाद दूसरे नंबर का सबसे महंगा डेटा फेसबुक का बिकता है.रिपोर्ट्स के मुताबिक फेसबुक के अकाउंट की डिटेल्स 14 अमेरिकी डॉलर में सेल होती है. इसके बाद Discord (12 अमेरीकी डॉलर) और फिर इंस्टाग्राम (12 अमरीकी डॉलर) का डेटा बिकता है. 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Aadhaar Card को कर सकते हैं लॉक, बहुत आसान है तरीका, नहीं हो पाएगा गलत इस्तेमाल

कम्यूनिकेशन में जीमेल का डेटा सबसे महंगा 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कम्यूनिकेशन कैटेगरी में Gmail का डेटा सबसे महंगा बिकता है. जीमेल के हैक अकाउंट की कीमत 45 अमेरिकी डॉलर है. इसके बाद वॉट्सऐप का नाम है, जो 18 अमेरिकी डॉलर के साथ आता है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement