Amazon की नई मेडिकल सर्विस, 1 घंटे के अंदर लेगा सैंपल और 6 घंटे में देगा मेडिकल रिपोर्ट

Amazon India अब मेडिकल सर्विस के सेक्टर में एंट्री कर ली है. इसके बाद यूजर्स को होम कलेक्शन का फायदा मिलेगा. इसमें यूजर्स घर बैठे Amazon को सैंपल दे सकेंगे. दावा किया है कि यह सैंपल 60 मिनट के अंदर कलेक्ट कर लिया जाएगा और रूटीन टेस्ट की रिपोर्ट 6 घंटे के अंदर दी जाएगी. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
Amazon India ने शुरू की नई सर्विस. Amazon India ने शुरू की नई सर्विस.

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 23 जून 2025,
  • अपडेटेड 7:13 PM IST

Amazon India ने एक नए हेल्थ सेगमेंट में एंट्री की है, जिसकी मदद से कई यूजर्स को मेडिकल ईलाज कराने में मदद मिलेगी. इसके लिए Amazon 60 मिनट के अंदर घर पर पहुंचेगा और सैंपल कलेक्ट करेगा. इस सर्विस की शुरुआत 6 बड़े शहरों में की गई है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

दरअसल, आजकल बहुत से प्लेटफॉर्म मेडिसन डिलिवरी और टेलीकंसलटेंसी की सुविधा दे रहे हैं. Amazon India, इन दोनों सर्विस से आगे निकलते हुए ज्यादा जरूरी मेडिकल सर्विस प्रोवाइड कराएगा. इसके लिए कंपनी ने बेंगलुरू बेस्ड स्टार्टअप ऑरेंज हेल्थ लैब्स के साथ पार्टनरशिप की है.

Advertisement

Amazon India की सर्विस दिल्ली और नोएडा समेत कई शहरों में शुरू  

Amazon India की यह सर्विस देश के 6 बड़े शहरों में की गई है. इसमें दिल्ली, बेंगलुरू, गुरुग्राम, नोएडा, मुंबई और हैदराबाद जैसे शहरों के करीब 450 पिन कोड्स मौजूद हैं. इन पिन कोड्स में रहने वाले लोग बड़ी ही आसानी से सैंपल कलेक्शन के लिए बुकिंग कर सकेंगे. रुटीन टेस्ट की 6 घंटे के अंदर रिपोर्ट मिल जाएगी.  

यह भी पढ़ें: एक और स्मार्टफोन ब्रांड की एंट्री, चीनी कंपनियों को टक्कर देने आ रहे देसी Ai+ फोन्स

मेडिसन डिलिवरी की भी सुविधा 

Amazon की यह नई सर्विस Amazon Medical का पार्ट होंगे, जिसके तहत मेडिसन डिलिवरी भी कराई जाएगी. उसके लिए थर्ड पार्टी सेलर की मदद ली जाएगी. ऑनलाइन डॉक्टर कंसलटेशन को भी प्रोवाइड कराया जाएगा.

भारत में एक बड़ा बाजार 

Advertisement

यहां आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि भारत में 15 बिलियन डॉलर का डायग्नोस्टिक मार्केट है. Amazon अब अपनी नई सर्विस की मदद से पहले से मौजूद कई प्लेयर्स से आगे निकलना चाहता है.  

यह भी पढ़ें: POCO F7 की लॉन्च डेट कन्फर्म, होगा अब तक की सबसे बड़ी बैटरी वाला 5G स्मार्टफोन

दिसंबर 2024 में किया था बड़ा इनवेस्टमेंट 

जानकारी के लिए बता देते हैं कि Amazon Smbhav Venture Fund ने Orange Labs में इनवेस्ट किया था. यह इनवेस्टमेंट दिसंबर 2024 में 12 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 104 करोड़ रुपये) की थी. इस स्टार्टअप की शुरुआत साल 2020 में हुई थी. इस स्टार्टअप के अंदर कई फर्म ने इनवेस्टमेंट किया हुआ है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement