POCO भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन लेकर आ रहा है. कंपनी ने अपने अपकमिंग फोन POCO F7 की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है. ये डिवाइस इसी महीने लॉन्च होने वाला है. कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस हैंडसेट की लॉन्च की जानकारी दी है. ये फोन दमदार फीचर्स के साथ आएगा.
इसका सीधा मुकाबला iQOO Neo 10 से होगा. यानी फोन 30 से 35 हजार रुपये के बजट में लॉन्च हो सकता है. स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स को कंपनी ने टीज किया है. कंपनी इस फोन के साथ अपने फ्लैगशिप किलर वाली इमेज को दोहराने की कोशिश करेगी. आइए जानते हैं POCO F7 की संभावित कीमत और दूसरी डिटेल्स.
POCO का ये स्मार्टफोन 24 जून को लॉन्च होगा. टीजर में कंपनी ने फोन का डिजाइन रिवील कर दिया है, जो Redmi Turbo 4 Pro से अलग है. कंपनी ने रेडमी के इस फोन को चीनी मार्केट में लॉन्च किया है. हालांकि, डिजाइन अलग होने के बाद भी इन फोन्स के स्पेसिफिकेशन्स एक जैसे होंगे.
यह भी पढ़ें: POCO C71 लॉन्च, 32MP कैमरा के साथ मिलेगी 5200mAh की बैटरी, ₹7 हजार से कम है कीमत
ये फोन 7550mAh की सिलिकॉन कार्बन बैटरी के साथ आएगा. कंपनी का कहना है कि इसमें भारत में लॉन्च हुए किसी भी स्मार्टफोन के मुकाबले बड़ी बैटरी होगी. ये हैंडसेट 90W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा. कंपनी का कहना है कि 1600 चार्जिंग साइकिल के बाद भी बैटरी हेल्थ 80 फीसदी रहेगी.
POCO F7 में 6.83-inch का 1.5K OLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट, Dolby Vision और 3200 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आएगा. स्मार्टफोन में Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर दिया जा सकता है. इसमें 12GB RAM और 512GB स्टोरेज का विकल्प मिल सकता है.
यह भी पढ़ें: POCO X7 Pro और X7 5G लॉन्च, 6550mAh बैटरी के साथ मिलेगा 20MP का फ्रंट कैमरा, इतनी है कीमत
फोन Android 15 पर बेस्ड Xiaomi HyperOS 2 पर काम करेगा. इसमें डुअल सिम सपोर्ट मिलेगा. इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा. वहीं फ्रंट में 20MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा. स्मार्टफोन 7550mAh की बैटरी और 90W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.
aajtak.in