Aadhaar Card पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए अब आधार सेंटर, पोस्ट ऑफिस के चक्कर काटने की जरूरत नहीं होगी. अब आधार कार्ड होल्डर्स घर बैठे मोबाइल नंबर अपडेट कर सकेंगे. इसके लिए UIDAI ने खुद X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया है.
हाल ही में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने न्यू Aadhaar App को लॉन्च किया है, जो अपने आप में बेहद ही खास है. जब इस ऐप के फीचर्स को चेक किया तो इसमें आधार कार्ड पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को आसानी से बदले का ऑप्शन मिला. आइए इस प्रोसेस को जानते हैं.
स्मार्टफोन में मोबाइल ऐप करना होगा इंस्टॉल
न्यू आधार ऐप को मोबाइल में इंस्टॉल करने के बाद यूजर्स आसानी से अपना नया नंबर अपडेट कर सकते हैं. न्यू आधार ऐप पर लिस्टेड डिटेल्स में प्रोसेसिंग टाइम, फीस और अन्य शर्तों के बारे में बताया गया है. हालांकि ये ऑप्शन अभी टेस्टिंग में है या फिर इनको जारी कर दिया है, उसके बारे में अभी कोई कंफर्म डिटेल्स नहीं है.
UIDAI ने X पर किया पोस्ट
Android और iPhone दोनों के लिए ऐप मौजूद
न्यू आधार ऐप को एंड्रॉयड और आईफोन दोनों में इंस्टॉल किया है. इसके बाद ऐप में आधार कार्ड की डिटेल्स के साथ लॉगइन करें. लॉगइन प्रोसेस कंप्लीट करने के बाद ऐप के फीचर्स को एक्सेस कर पाएंगे.
मोबाइल स्क्रीन पर दिखेंगे ये ऑप्शन
न्यू आधार ऐप ओपेन करने के बाद यूजर्स को मोबाइल स्क्रीन से नीचे से टॉप पर स्वाइप करना होगा.इसके बाद स्क्रीन पर शेयर आईडी और स्कैन क्यूआर के ऑप्शन टॉप पर नजर आने लगेंगे, जैसे ऊपर की फोटो में देख सकते हैं. नीचे की तरफ सर्विस के पास 'अपडेट माय आधार' और 'माय कॉन्टैक्ट' का ऑप्शन मिलेगा.
Update my Aadhaar पर क्लिक करें, जिसके बाद ये चार ऑप्शन दिखाई देंगे
स्क्रीन पर नजर आएंगी फीस, प्रोसेसिंग टाइम और जरूरी डिटेल्स
Mobile Number Update पर क्लिक करें. इसके बाद मोबाइल नंबर अपडेट में लगने वाला समय प्रोसेसिंग फीस, रिक्वायरमेंट्स और स्टेप्स के बारे में बताया है. कॉन्टीन्यू पर क्लिक करके आगे बढ़ें.
यह भी पढ़ें: न्यू Aadhaar App में हैं अच्छे फीचर्स, फोटोकॉपी लेकर घूमने की जरूरत नहीं
आधार कार्ड होल्डर्स के पास दोनों नंबर होना जरूरी
कॉन्टीन्यू पर क्लिक करने के बाद ऊपर की तरफ मौजूदा रजिस्टर्ड नंबर दिखाई देगा. इसके बाद यूजर्स को नीचे की तरफ न्यू मोबाइल नंबर एंटर करना होगा. नंबर को वेरिफाई करने के लिए OTP भेजा जाएगा. प्रोसेस को पूरा कर लें. इसके बाद आपका नंबर सफलतापूर्वक बदल दिया जाएगा.
रोहित कुमार