आ गया न्यू आधार ऐप, अब फोटोकॉपी लेकर घूमने की जरूरत नहीं

10 Nov 2025

Photo: ITG

भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आखिरकार न्यू आधार ऐप लॉन्च कर दिया है. इसमें सिक्योरिटी से लेकर शेयरिंग तक को आसान बना दिया है.

लॉन्च हुआ नया आधार ऐप

Photo: ITG

न्यू आधार ऐप की जानकारी खुद UIDAI ने X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करके दी है.  पोस्ट में कहा कि अब लेकर चलें अपनी डिजिटल आईडेंटी. 

न्यू आधार ऐप लॉन्च 

Photo: ITG

X पोस्ट में UIDAI की तरफ से बताया गया है कि न्यू आधार कार्ड ऐप में सिक्योरिटी इन्हेंस्ड, ईजी एक्सेस और पेपरलेस एक्सपीरियंस मिलेगा.  

पोस्ट में बताया

Photo: ITG

पोस्ट में बताया कि ये एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए जारी किया है. पोस्ट में दोनों ऐप के लिंक भी जारी किए हैं.

एंड्रॉयड और आईफोन

Photo: ITG

न्यू आधार ऐप के अंदर लॉगइन करना सिंपल है. एक बार ऐप इंस्टॉल करने के बाद यूजर्स आधार नंबर एंटर करना होगा. इसके बाद रजिस्टर्ड नंबर से लॉगइन किया जा सकेगा. 

सिंपल है लॉगइन

Photo: Play Store

आधार नंबर होल्डर्स को अक्सर आधार कार्ड की फिजिकल कॉपी लेकर घूमने पड़ती है. न्यू ऐप आने के बाद पेपर आधार कार्ड से आजादी मिल जाएगी.

फोटोकॉपी की जरूरत नहीं 

Photo: Play Store

न्यू आधार ऐप में आधार कार्ड डिटेल्स शेयरिंग को सुरक्षित बनाया गया है. हर जगह आधार कार्ड की सभी डिटेल्स शेयर करने की जरूरत नहीं होगी. सिलेक्टिव ऑप्शन चुनने के बाद चुनिंदा डिटेल्स को शेयर कर सकेंगे.

मिलेगी सिक्योरिटी भी

Photo: ITG

न्यू आधार ऐप की मदद से बायोमैट्रिक को लॉक करना आसान बना दिया है. ऐप के अंदर ही एक ऑप्शन दिया है. इससे आप अपने आधार को सिक्योर कर सकते हैं.  

लॉक करना आसान 

Photo: ITG

न्यू आधार ऐप के अंदर QR Code को स्कैन करने का ऑप्शन दिया गया है. इसकी मदद से सामने आधार को ऑथेंटिकेट भी किया जा सकेगा. 

स्कैनिंग का ऑप्शन

Photo: ITG