Advertisement

टेक न्यूज़

Xiaomi Mi TV Webcam में क्या हैं फीचर्स और इसकी कीमत क्या है, यहां जानें

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2021,
  • अपडेटेड 6:31 PM IST
  • 1/6

चीनी स्मर्टफोन मेकर Xiaomi ने भारत में अपना पहला वेबकैम लॉन्च किया है. इसे स्मार्ट टीवी के साथ कनेक्ट किया जा सकेगा. इसे कंपनी ने Mi TV Webcam का नाम दिया है. 

  • 2/6

स्मार्ट टीवी के साथ इसे कनेक्ट करके वीडियो कॉलिंग की जा सकती है. कंपनी ने इसकी कीमत 1,999 रुपये रखी है. इसकी बिक्री 28 जून से होगी और इसे सिर्फ शाओमी के प्लैटफॉर्म्स जैसे - शाओमी की वेबसाइट और मी स्टूडियो से खरीदा जा सकता है. 

  • 3/6

Xiaomi Mi TV Webcam में 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो फुल एचडी सपोर्ट करता है. इसमें डुअल फार फील्ड माइक्रोफोन्स दिए गए हैं. कंपनी का दावा है कि ये 4 मीटर तक से क्लियर ऑडियो कैप्चर कर सकता है. 

Advertisement
  • 4/6

कंपनी ने कहा है कि इसमें इन बिल्ट 3D इमेज नॉयज रिडक्शन एल्गोरिद्म दिया गया है. कंपनी ने कहा है कि इस कैमरा में प्राइवेसी के लिए इसमें फिजिकल शटर दिया गया है. यूज न होने बर इसे बंद कर सकते हैं. 

  • 5/6

Mi TV Webcam में यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया कनेक्टिविटी दी गई है. Mi TV Webcam में एडजस्टेबल मैग्नेटिक बेस दिया गया है जिससे टीवी या कंप्यूटर के साथ इसे आप कनेक्ट कर सकते हैं. 

कैमरा को टीवी में लगाने के बाद गूगल Duo ऐप डाउनलोड करना होगा. इसके बाद आप इससे वीडियो कॉलिंग कर सकेंगे और रीसिव भी कर सकेंगे. MI TV Webcam को Android TV 8 या इससे ऊपर के वर्जन के साथ कनेक्ट किया जा सकता है. 

  • 6/6

MI TV Webcam को यूजर्स कंप्यूटर के साथ भी कनेक्ट कर सकते हैं. Windows 7 या इससे ऊपर के वर्जन में इसका सपोर्ट दिया गया है. मार्केट में इस तरह के कई वेबकैम उपलब्ध हैं और सस्ते में भी आप इन्हें खरीद सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement