ऐपल उत्तर प्रदेश में अपना पहला स्टोर ओपन करने जा रहा है. कंपनी 11 दिसंबर को ये स्टोर ओपन करेगी, जो भारत में कंपनी का 5वां स्टोर होगा. इससे पहले कंपनी ने दिल्ली साकेत, मुंबई BKC, पुणे कोरेगांव और बेंगलुरु के हेब्बल में अपने स्टोर को खोला है. (Photo: ITG)
ऐपल ने साल 2023 में भारत में अपना पहला आधिकारिक रिटेल स्टोर खोला है. पहला स्टोर मुंबई में और दूसरे साकेत में खोला गया है. अब कंपनी अपना पांचवां स्टोर नोएडा में खोल रही है. (Photo: ITG)
इस स्टोर में आपको ऐपल के तमाम प्रोडक्ट्स एक ही जगह पर मिलेंगे. लॉन्च से पहले इस स्टोर की कुछ फोटोज हम आपके लिए लेकर आए हैं, जिसमें आप ऐपल स्टोर के अंदर की झलक देख सकते हैं. (Photo: ITG)
सभी के लिए इस स्टोर को 11 दिसंबर की दोपहर 1 बजे से खोल दिया जाएगा. ये स्टोर नोएडा के DLF मॉल ऑफ इंडिया में है. कंपनी ने इस स्टोर के लिए 11 साल की लीज का एग्रीमेंट किया है. (Photo: ITG)
ऐपल ने मॉल में 8,240.78 स्कॉयर फिट एरिया रेंट पर लिया है. स्टोर मॉल के ग्राउंड फ्लोर पर है और लगभग 6 यूनिट्स तक फैला हुआ है. इस स्टोर के लिए कंपनी हर महीने लाखों रुपये का किराया देगी. (Photo: ITG)
रिपोर्ट्स की मानें, तो ऐपल ने इस स्टोर को 11 साल की लीज पर लिया है. कंपनी पहले साल कोई किराया नहीं देगी, लेकिन इसके बाद 263.15 रुपये प्रति स्कॉयर फिट के रेट से रेंट देगी. (Photo: ITG)
ऐपल स्टोर नोएडा का मंथली रेंट लगभग 45.3 लाख रुपये होगा. वहीं सालाना इस स्टोर के लिए कंपनी 5.4 करोड़ रुपये देगी. रेंट हर तीन साल पर 15 परसेंट बढ़ेगा. (Photo: ITG)
कंपनी ने स्टोर की लीज को इस साल की शुरुआत में साइन किया है. इस स्टोर पर आपको ऐपल के रिसेल स्टोर्स के मुकाबले अलग एक्सपीरियंस मिलेगा. यहां आपको ऐपल के प्रोडक्ट्स एक्सक्लूसिव उपलब्ध होंगे. (Photo: ITG)