Twitter पर कई लोग शिकायत करते हैं उनके फॉलोअर्स की संख्या कम हो जाती है. इसको लेकर कई लोग Twitter पर आरोप लगाते थे वो जानबूझ कर ऐसा करता है. इसको लेकर साफ नहीं था ऐसा क्यों होता है. अब इसके बारे में कंपनी ने बताया है.
अभी हाल ही में कई लोगों ने शिकायत की Twitter उनके फॉलोअर्स को कम कर देता है. बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर और एक टीवी पत्रकार ने भी ये आरोप लगाए कि उनके सैकड़ों Twitter फॉलोअर्स एक दिन में कम हो गए.
कुछ दूसरे यूजर्स भी इस तरह के आरोप लगा चुके हैं. इसको लेकर Twitter ने बताया कि फॉलोअर्स की संख्या कम समय-समय पर हो सकती है. माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ने कहा कि ऐसा इसलिए होता है क्योंकि वो स्पैम प्रोफाइल को प्लेटफॉर्म से समय-समय पर हटाता रहता है.
इसको लेकर Twitter ने एक पोस्ट किया है. पोस्ट में कंपनी ने बताया है हम ये काम रेगुलरली करते रहते हैं ताकि स्पैम को प्लेटफॉर्म से हटाया जा सकें और अकाउंट को सिक्योर रखा जा सकें. कंपनी ज्यादातर अकाउंट को पासवर्ड या फोन नंबर वेरिफाई करने के लिए कहती है.
कंपनी सभी अकाउंट को चेक करती है वो ट्रोल की तरह तो बिहेव नहीं कर रहे हैं. Twitter ये भी चेक करता है किसी यूजर ने टेम्पररी मेल आईडी से तो अकाउंट नहीं बना रखा है. Deccan Herald को कंपनी ने बताया ये यूजर को वेरिफाई करने का चैंलेज देती है.
जो यूजर इसको रिप्लाई नहीं करते हैं उसके अकाउंट को लॉक कर दिया जाता है. ये लॉक्ड प्रोफाइल फॉलोअर्स की काउंट लिस्ट में नहीं आता है. अभी हाल ही में अनुपम खेर ने कहा था उन्होंने 36 घंटे में 80,000 फॉलोअर्स खो दिए.