Advertisement

टेक न्यूज़

Cyclone, तेज बारिश और खराब मौसम...सुरक्षा के लिए अपनाएं ये टेक टिप्स

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2023,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST
  • 1/7

अरब सागर से उठा चक्रवती तूफान बिपरजॉय तेजी से भारत की तरफ बढ़ रहा है. अगर आप भी किसी ऐसी प्राकृतिक आपदा, या तेज तूफान में फंस जाते हैं तो ये टेक टिप्स आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती हैं. 

  • 2/7

मोबाइल ऐप का करें इस्तेमाल : स्मार्टफोन ऐप या फिर गूगल के वेदर अलर्ट से आसपास होने वाले पाकृतिक आपदओं का अलर्ट रिसीव कर सकते हैं. मोबाइल पर गूगल या वेदर ऐप शहर में होने वाली बारिश या अन्य प्राकृतिक आपदा का नोटिफिकेशन देता है. 

  • 3/7

ऐसे करें सिग्नल बूस्ट : Cyclone या किसी प्राकृतिक आपदा के बीच में मदद मांगने का सबसे आसान तरीका स्मार्टफोन हैं. अगर फोन में सिग्नल  नहीं आते हैं तो मोबाइल को स्विचऑफ करके या एयरप्लेन मोड का इस्तेमाल करके सिग्नल को बूस्ट किया जा सकता है. 
 

Advertisement
  • 4/7

Radio FM का ऐप भी मौजूद : गूगल प्ले स्टोर पर Radio FM नाम का एक ऐप मौजूद है. इस पर गाने सुनने के अलावा जरूरी सूचनाएं भी सुनी जा सकेंगी. एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए प्ले स्टोर पर ढेरों की संख्या में ऐप्स मौजूद हैं. 

  • 5/7

रेडिया का यूज करें : किसी आपदा में फंसने के बाद कई लोगों के पास जरूरी सूचनाएं नहीं पहुंच पाती हैं. इसके लिए जरूरी है कि अपने पास एक रेडियो को रखें. बाजार में ढेरों की संख्या में रेडियो और FM रेडियो मिल जाएंगे. 

  • 6/7

पावर बैंक करें इस्तेमाल : आप किसी ऐसे स्थान पर हैं, जहां सरकार या स्थानीय प्रशासन द्वारा खराब मौसम या बहुत तेज बारिश आदि आने की आशंका है. ऐसी परिस्थिति में मोबाइल चार्ज करने वाले पावर बैंक को फुल चार्ज कर लें. ऑनलाइन और ऑफलाइन बाजार में ढेरों पावर बैंक मौजूद हैं, जो अलग-अलग प्राइस सेगमेंट में मिल जाएंगे. इनकी शुरुआती कीमत 500 रुपये है. 

Advertisement
  • 7/7

वेदर ऐप से लें जानकारी : गूगल प्लेस्टोर पर ढेरों ऐप्स मौजूद हैं, जो किसी शहर या जिले के संभावित मौसम की डिटेल्स दे सकते हैं. हालांकि किसी पर्टिकुलर कॉलोनी की वेदर रिपोर्ट नहीं देखी जा सकती है. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement