Samsung Galaxy S25 Edge पर खास ऑफर
Samsung ने कुछ महीने पहले ही भारत समेत ग्लोबल मार्केट में अपना सबसे स्लिम हैंडसेट लॉन्च कर चुकी है. कुछ ही दिन के अंदर हैंडसेट की कीमत में कटौती कर दी गई है. इस हैंडसेट का नाम Samsung Galaxy S25 Edge है. (Photo: ITG)
5.8mm की थिकनेस के साथ आता है
Samsung Galaxy S25 Edge की थिकनेस 5.8mm की है. इसमें 200MP का रियर कैमरा सेटअप दिया है. वहीं, Samsung Galaxy S25 में 7.2mm की थिकनेस मिलती है. (Photo: ITG)
मिल रही है ये डील
विजय सेल्स पर Samsung Galaxy S25 Edge 5G स्मार्टफोन को 93,644 रुपये में लिस्टेड है. लॉन्चिंग के दौरान शुरुआती वेरिएंट की कीमत 1,09,999 रुपये है. इस कीमत में 12GB RAM/256GB स्टोरेज मिलती है. यह ऑफर सीमित समय के लिए और 16 हजार रुपये की बचत होगी. (Photo: ITG)
Samsung Galaxy S25 Edge के स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy S25 Edge में 6.7-inch Quad HD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलता है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass Ceramic 2 का यूज किया है. (Photo: Samsung)
Samsung Galaxy S25 Edge का कैमरा
Samsung Galaxy S25 Edge में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें 200MP का फ्रंट कैमरा दिया है. इसमें 12MP का सेकेंडरी कैमरा है. 12MP का सेल्फी कैमरा दिया है. (Photo: Samsung)
Samsung Galaxy S25 Edge का प्रोसेसर
Samsung Galaxy S25 Edge में Qualcomm का पावरफुल प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite चिपसेट का यूज किया है. इसके साथ 12GB RAM का यूज किया है. (Photo: ITG)
Samsung Galaxy S25 Edge की बैटरी
Samsung Galaxy S25 Edge में 3,900mAh की बैटरी दी गई है और इसमें वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है. वहीं, Samsung Galaxy S25 में 4,700mAh की बैटरी दी गई है. (Photo: Samsung)