Advertisement

टेक न्यूज़

12 दिन की बैटरी लाइफ और हार्ट रेट सेंसर के साथ Realme Dizo Watch लॉन्च, कीमत 2,999 रुपये

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST
  • 1/6

Realme के Dizo की पहली स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च हो गई है. इसको Dizo Watch नाम दिया गया है. ये पिछले साल लॉन्च हुई Realme Watch के जैसी ही दिखती है. Realme की स्मार्टवॉच अभी सेकेंड जेनरेशन में है. इस वजह से Dizo ने कुछ बदलावों के साथ स्मार्टवॉच को अफोर्डेबल कीमत पर उतार रहा है. 

  • 2/6

Dizo Watch 12-दिन की बैटरी लाइफ, IP68 वॉचर रेसिस्टेंट और 90 स्पोर्ट्स मोड्स के साथ आती है. सबसे अच्छी बात है Dizo Watch Realme Link के सपोर्ट के साथ आती है. 

  • 3/6

Dizo रियलमी का पार्टनर ब्रांड है. इस वजह से आप किसी रियलमी सर्विस सेंटर में फिजिकली या कॉल करके Dizo प्रोडक्ट को ठीक करवा सकते हैं. Dizo Watch की कीमत वैसे तो 3,499 रुपये है लेकिन अभी इस पर डिस्काउंट दिया जाएगा.

Advertisement
  • 4/6

Dizo Watch अभी केवल 2,999 रुपये में फ्लिपकार्ट पर 6 अगस्त से सेल में उपलब्ध होगी. इसे सेलेक्टेड रिटेल स्टोर से जल्द ही खरीदा जा सकता है. ये कार्बन ग्रे कलर में उपलब्ध होगी. 

  • 5/6

Dizo Watch के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें1.4-इंच टच स्क्रीन डिस्प्ले 320x320 pixels के साथ दी गई है. इसकी पीक ब्राइटनेस 600 nits तक है. ये 30fps रिफ्रेश रेट के साथ आती है. वॉच में स्कावयर डायल राउंडेड एज के साथ है.

  • 6/6

इसमें 90 स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. इसमें आउटडोर वॉक, आउटडोर रन, योगा जैसे मोड्स शामिल हैं. वॉच वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए IP68 रेटिंग के साथ आती है. इसमें 315mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है ये 12 दिन की बैटरी लाइफ के साथ आती है.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement