Advertisement

टेक न्यूज़

Realme 8, Realme 8 Pro की पहली सेल आज, 108MP तक का कैमरा

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 11:03 AM IST
  • 1/7

Realme 8 और Realme 8 Pro की बिक्री भारत में आज से शुरू है. कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स को कल ही भारत में लॉन्च किया है. कीमत की शुरुआत 14,999 रुपये से  है. आइए जानते हैं सेल के बारे में. 

  • 2/7

Realme 8 और Realme 8 Pro को दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकता है. इसे Flipkart और Realme की वेबसाइट सहित दूसरे ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है. 

  • 3/7

Realme 8 के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं. 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है, जबकि 8GB रैम 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है. 

Advertisement
  • 4/7

Realme 8 Pro की बात करें तो इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 17,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. जबकि 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 19,999 रुपये में खरीद सकते हैं. 

  • 5/7

Realme 8 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G95 प्रोसेसर दिया गया है. 

  • 6/7

इस फोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है, दूसरा  8 मेगापिक्सल का है, तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और चौथा 2 मेगापिक्सल ब्लैक एंड व्हाइट कैमरा है. इस फोन में 5,000mAh की बैटरी और 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. 
 

Advertisement
  • 7/7

Realme 8 Pro की बात करें तो यहां 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी गई है. ये स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 720G चिपसेट पर चलता है. इस स्मार्टफोन का प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है. दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस है, जबकि 2 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं. इस स्मार्टफोन की बैटरी 4,500 mAh की है और इसके साथ 50w फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. 
 

Advertisement
Advertisement