Advertisement

टेक न्यूज़

Vivo-iQOO यूजर्स के लिए बड़ा अपडेट, खत्म होगी Funtouch OS की कहानी

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST
  • 1/7

चीनी स्मार्टफोन ब्रांड iQOO और Vivo के फोन में जल्द ही बड़ा बदलाव आने वाला है. दरअसल, इन दोनों ही ब्रांड्स के स्मार्टफोन भारत में Funtouch OS पर काम करते हैं, लेकिन जल्द ही इनमें Origin OS मिलेगा. वीवो और iQOO ने इस अपडेट का ऐलान कर दिया है. (Photo: ITG)

  • 2/7

नई स्किन Android 16 पर बेस्ड होगी, जो Origin OS 6 के नाम से लॉन्च होगी. बता दें कि Origin OS पहले से ही चीनी मार्केट में उपलब्ध है. अब कंपनी इस ऑपरेटिंग सिस्टम को सभी डिवाइसेस के लिए ग्लोबली रोलआउट करने वाली है. कंपनी ने Funtouch OS के X (पहले ट्विटर) हैंडल को बदलकर OriginOS कर दिया है.  (Photo: Vivo)

  • 3/7

वीवो ने हाल में ही कन्फर्म किया है कि OriginOS 6 चीन में 10 अक्टूबर 2025 को रिलीज होगा. नए वर्जन में कंपनी बेहतर डिजाइन को इंट्रोड्यूस करेगी. यूजर्स को ज्यादा नैचुरल और आसान एक्सपीरियंस मिलेगा. (Photo: Vivo)

Advertisement
  • 4/7

कंपनी ने इसका एक टीजर भी जारी किया है. टीजर के मुताबिक नए ऑपरेटिंग सिस्टम में बदली हुई लॉक स्क्रीन और बेहतर कस्टमाइजेशन ऑप्शन मिलेंगे. पिछले कई साल से वीवो दो ऑपरेटिंग सिस्टम मैनेज कर रही था. चीन में कंपनी OriginOS दे रही थी, जबकि दूसरे रीजन में Funtouch OS मिल रहा था. (Photo: Vivo)

  • 5/7

जहां OriginOS में यूजर्स को यूनिक डिजाइन मिलता है. इसमें इंटरैक्टिव एनिमेशन और कई सारे कस्टमाइजेशन फीचर दिए गए हैं. Vivo X300 सीरीज और iQOO 15 पहले स्मार्टफोन होंगे, जो OriginOS 6 के साथ लॉन्च होंगे. ये दोनों ही फोन्स फिलहाल चीनी मार्केट में लॉन्च होने वाले हैं. (Photo: ITG)

  • 6/7

ग्लोबल मार्केट में भी iQOO 15 और Vivo X300 सीरीज के फोन्स पहले होंगे, जो इस ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएंगे. अब सवाल है कि मौजूदा Vivo और iQOO फोन्स का क्या होगा. फिलहाल वो जैसे काम कर रहे हैं, वैसे ही काम करते रहेंगे. फ्यूचर में Android 16 के साथ आने वाले फोन्स पर ये अपडेट मिलेगा. (Photo: ITG)

Advertisement
  • 7/7

Vivo India ने X पर लिखा, 'OriginOS 6 के साथ एक नए चैप्टर की शुरुआत हो रही है, जिसे प्रत्येक स्वाइप, टैप और इंटरैक्शन को पहले से ज्यादा स्मूद बनाने के लिए डिजाइन किया गया है.' (Photo: ITG)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement