Advertisement

टेक न्यूज़

वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ OPPO Enco X TWS ईयरबड्स भारत में लॉन्च, जानें कीमत

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:48 PM IST
  • 1/5

OPPO Enco X TWS को भारत में कंपनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन  Reno5 Pro के साथ लॉन्च कर दिया गया है. OPPO Enco X TWS ईयरबड्स में AirPods Pro जैसा डिजाइन दिया गया है. इन ईयरबड्स के साथ पेबल शेप वाला चार्जिंग केस मौजूद है. ये USB टाइप-सी सपोर्ट करता है. साथ ही इसमें Qi वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मौजूद है.

  • 2/5

OPPO Enco X TWS की कीमत भारत में 9,990 रुपये रखी गई है. ये पेयर वाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन में ग्राहकों को मिलेगा. ग्राहक इसे 22 जनवरी से देश में खरीद पाएंगे.

  • 3/5

OPPO Enco X TWS earbuds के स्पेसिफिकेशन्स

OPPO Enco X TWS ईयरबड्स में 11mm डायनैमिक ड्राइवर्स और 6mm बैलेंस्ड मेम्ब्रेन ड्राइवर्स दिए गए हैं. इनमें एक्टिव नॉयज कैंसेलेशन का भी फीचर दिया गया है. ये डुअल-माइक्रोफोन सिस्टम का इस्तेमाल करते हैं. हर ईयरफोन में एनवायरमेंटल नॉयज रिडक्शन और वॉयस कैप्चर के लिए टोटल तीन माइक्रोफोन दिए गए हैं.

Advertisement
  • 4/5

इस पेयर को Danish लाउडस्पीकर मैन्युफैक्चरर Dynaudio द्वारा फाइन-ट्यून किया गया है और इसमें टच कंट्रोल्स भी दिए गए हैं. OPPO Enco X TWS में ANC में 4 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक मिलेगा. वहीं, ANC ऑफ में 5.5 घंटे की बैटरी मिलेगी. चार्जिंग केस के साथ टोटल बैटरी बैकअप 20 घंटे का मिलेगा.

  • 5/5

इसमें SBC, AAC और LHDC ब्लूटूथ कोडेक का सपोर्ट मौजूद है. साथ ही यहां लो-लैटेंसी मोड का सपोर्ट भी दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.2 है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement