Advertisement

टेक न्यूज़

ChatGPT मेकर OpenAI लॉन्च करेगा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, Meta और X को देगा चुनौती!

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST
  • 1/7

OpenAI एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम कर रहा है. रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी AI कैपेबिलिटी वाले एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम कर रही है. हालांकि, इस प्लेटफॉर्म के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. कंपनी सोशल मीडिया और AI पावर को जोड़ने पर काम कर रही है, लेकिन ये होगा कैसे इसकी डिटेल्स नहीं हैं. 

  • 2/7

माना जा रहा है कि इस प्लेटफॉर्म का सीधा मुकाबला Elon Musk के X (पहले Twitter) और मार्क जकरबर्ग के तमाम सोशल मीडिया ऐप्स से होगा. वैसे X और Meta के तमाम प्लेटफॉर्म्स पर AI को इंटीग्रेट किया जा चुका है. ये रिपोर्ट GPT 4.1 फैमिली के AI मॉडल्स के रिलीज होने के बाद आई है. 

  • 3/7

The Verge की रिपोर्ट के मुताबिक, OpenAI एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम कर रहा है, जो X जैसा हो सकता है. इस ऐप का एक इंटरनल प्रोटोटाइप भी तैयार हो चुका है. इस प्रोटोटाइप को GPT 4o पर फोकस करके तैयार किया गया है, जो तस्वीर जनरेट करने की क्षमता के साथ आता है. 

Advertisement
  • 4/7

अगर इसके सोशल मीडिया एंगल की बात करें, तो यूजर्स के पब्लिक फीड में तमाम लोगों की क्रिएट की गईं तस्वीरें नजर आएंगी. OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने कुछ लोगों से इस प्रोटोटाइप पर फीडबैक मांगा है. हालांकि, इस बात की जानकारी अभी नहीं है कि कंपनी अलग से ऐप लॉन्च करेगी या इस सोशल ऐंगल को मौजूदा ChatGPT में ही जोड़ेगी.

  • 5/7

बता दें कि कंपनी के वीडियो जनरेटिंग प्लेटफॉर्म Sora में भी ऐसी ही एक फीड मिलती है. हालांकि, इसमें सोशल एक्सपीरियंस नहीं मिलता है क्योंकि क्रिएटर्स की फोटोज और वीडियो इस फीड पेज पर दिखाई नहीं देते हैं. 

  • 6/7

इन जानकारियों के आधार पर ऐसा लगता है कि कंपनी का सोशल मीडिया ऐप एक AI प्लेटफॉर्म होगा, जो सोशल एक्सपीरियंस ऑफर करेगा. यानी एक ऐसा AI प्लेटफॉर्म, जो सोशल मीडिया जैसा एक्सपीरियंस ऑफर करेगा.

Advertisement
  • 7/7

सोशल मीडिया स्पेस में OpenAI की एंट्री, मेटा और X के साथ उसकी राइवलरी को एक नए आयाम पर ले जाएगी. मस्क कई मौकों पर सैम ऑल्टमैन की आलोचना करते नजर आ चुके हैं. उन्होंने OpenAI के खिलाफ एक केस भी फाइल किया था. साथ ही बीच में ऐसे भी खबरें आईं थी कि उन्होंने OpenAI को खरीदने के लिए ऑफर भी दिया था.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement