Advertisement

टेक न्यूज़

सावधान! WhatsApp ने भारत में बंद कर दिए 18 लाख से ज्यादा अकाउंट्स, एक गलती पड़ी भारी

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2022,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST
  • 1/6

इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp काफी पॉपुलर है. ये यूजर्स के एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए नए फीचर्स को जारी करने के अलावा कई अकाउंट्स भी कार्रवाई भी करता रहता है. अब WhatsApp ने भारत में 18 लाख से ज्यादा अकाउंट्स को बंद कर दिया है. 

  • 2/6

WhatsApp ने मार्च 2022 की रिपोर्ट को जारी कर दिया है. इसमें बताया गया है कि वॉट्सऐप ने 1 मार्च से 31 मार्च के बीच 18 लाख से ज्यादा अकाउंट्स को बैन कर दिया है. ये फरवरी महीने से लगभग 8 लाख ज्यादा है. 

  • 3/6

WhatsApp ने फरवरी महीने में लगभग 10 लाख अकाउंट को बैन किया था. कंपनी ने अपने स्टेटमेंट में बताया है कि IT Rules 2021 को फॉलो करते हुए इस रिपोर्ट को जारी किया जाता है. मार्च महीने की रिपोर्ट को भी जारी कर दिया गया है. 

Advertisement
  • 4/6

कंपनी ने आगे बताया कि यूजर्स की सेफ्टी जरूरी है. इस वजह से यूजर्स से मिली शिकायतों के आधार पर कंपनी ने इन अकाउंट्स पर एक्शन लिया है. इससे प्लेटफॉर्म पर एब्यूज से लड़ने में मदद मिलेगी. माना जा रहा है कि इन अकाउंट्स को हार्मफुल एक्टिविटी में शामिल होने की वजह से बैन किया गया है. 

  • 5/6

इसमें हरासमेंट, फेक इंफोर्मेशन को फॉरवॉर्ड करना या दूसरे यूजर्स के नाम पर अकाउंट का यूज करना शामिल हैं. पिछले कुछ महीनों से इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप लगातार ऐसे एक्शन ले रहा है. पिछले 1 साल से कंपनी ने फेक इंफोर्मेशन को फैलने से रोकने के लिए कई फीचर्स को जारी किया है. 

  • 6/6

WhatsApp ने इन अकाउंट्स को ऐप की पॉलिसी और गाइडलाइन्स नहीं मानने के लिए बैन किया है. इसके अलावा ये अकाउंट्स फेक जानकारी, सस्पेशियस लिंक या अनवेरिफाइड फॉरवॉर्डेड मैसेज को फैलाने के लिए भी बैन किए गए हैं. अगर आप भी ऐसी एक्टिविटी करते हैं तो आपका भी वॉट्सऐप अकाउंट बैन हो सकता है.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement