Advertisement

टेक न्यूज़

50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ Xiaomi का नया पावर बैंक भारत में लॉन्च, इतनी है कीमत

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 11:09 AM IST
  • 1/6

Mi HyperSonic पावर बैंक को भारत में एक क्राउडफंडिंग कैंपेन के जरिए लॉन्च किया गया है. शाओमी के इस नए पावर बैंक में 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और थ्री-पोर्ट डिजाइन दिया गया है. इसमें 20,000mAh की कैपेसिटी दी गई है. ये पावर बैंक 45W तक में लैपटॉप को भी चार्ज कर सकता है.

  • 2/6

Mi HyperSonic पावर बैंक की कीमत मी इंडिया स्टोर वेबसाइट पर क्राउडफंडिंग कैंपेन के तहत 3,499 रुपये रखी गई है. इसे सिंगल मैट ब्लैक कलर में पेश किया गया है और इसकी डिलीवरी 15 सितंबर से शुरू की जाएगी.

  • 3/6

इच्छुक ग्राहक कैंपेन को सपोर्ट कर सकते हैं और पावर बैंक को डिस्काउंट के बाद 3,499 रुपये में  खरीद सकते हैं. क्राउडफंडिंग कैंपेन खत्म होने के बाद इसकी कीमत रिवाइज होकर 4,999 रुपये हो जाएगी.

 

Advertisement
  • 4/6

Mi HyperSonic Power Bank के फीचर्स

इस पावर में 20,000mAh कैपेसिटी के साथ लिथियम पॉलीमर बैटरी दी गई है. ये मैक्जिमम 50W तक चार्जिंग स्पीड डिलीवर कर सकता है. यहां दो USB Type-A पोर्ट्स और एक USB Type-C पोर्ट दिया गया है. केवल टाइप-C पोर्ट ही 50W चार्जिंग स्पीड के लिए कैपेबल है. वहीं, टाइप-A पोर्ट्स डुअल कनेक्शन मोड में 15W का आउटपुट देंगे. वैसे इंडिविजुअल तौर पर ये 22.5W तक फास्ट चार्जिंग डिलीवर करेंगे. USB Type-C पोर्ट Power Deliver (PD) 3.0 भी सपोर्ट करता है.

  • 5/6

Mi HyperSonic पावर बैंक लो पावर चार्जिंग मोड को भी सपोर्ट करता है, जिसे पावर बटन में डबल टैप कर एक्टिवेट किया जा सकता है. इससे ब्लूटूथ हेडसेट, फिटनेस बैंड और स्मार्टवॉच जैसी लो पावर आउटपुट वाली डिवाइसेज की चार्जिंग सुरक्षित तरीके से की जा सकती है.

  • 6/6

Mi HyperSonic को खुद पूरी तरह चार्ज होने में करीब 3 घंटे और 50 मिनट का समय लगता है. इसमें 45W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. शाओमी का कहना है कि ये Lenovo L480 लैपटॉप को 2 घंटे 27 मिनट में चार्ज कर सकता है. वहीं, Mi 11X Pro को ये 1 घंटे 5 मिनट में चार्ज कर सकता है. इस पावर बैंक में 16-लेयर चिप प्रोटेक्शन बिल्ट-इन है और ये ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) सर्टिफाइड है. इसमें शॉर्ट सर्किट प्रोटेक्शन जैसे कई तरह प्रोटेक्शन दिए गए हैं.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement