Advertisement

टेक न्यूज़

वर्चुअल दुनिया में जमीन लेने का बढ़ा क्रेज, लगभग सवा करोड़ रुपये में बिका प्लॉट

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:21 AM IST
  • 1/8

Metaverse या वर्चुअल दुनिया में जमीन लेने का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. पिछले महीने The Sandbox में 4.3 मिलियन डॉलर (लगभग 32 करोड़ रुपये) की जमीन बेची गई थी. इससे सबसे महंगी डील बताई गई थी. लोग लगातार वर्चुअल दुनिया में जमीन ले रहे हैं. 

  • 2/8

मेटावर्स में जमीन खरीदने का पूरा प्रोसेस हमनें आपको स्टेप बाय स्टेप बता रखा है. इसे आप यहां पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं. अब मेटावर्स में 184,240 डॉलर (लगभग 1.3 करोड़ रुपये) में जमीन बेची गई है. ये जमीन Decentraland में बेची गई है.
 

  • 3/8

इस कीमत पर लैंड के 97,000 प्लॉट्स को बेचा गया है. अभी हर प्लॉट लैंड का साइज 16m x 16m या 52 स्क्वायर फीट (लगभग 5.80 गज) है. इसको लेकर मार्केट और क्रिप्टो पर नजर रखने वाली साइट Benzinga ने रिपोर्ट की है.

Advertisement
  • 4/8

Facebook ने जब से अपने आप को मेटा में रिब्रांड किया है उसके बाद से Decentraland और The Sandbox में जमीन की कीमतें आसमान छूने लगी है. फेसबुक के रिब्रांड होने से ज्यादा इनवेस्टर्स को मेटावर्स के बारे में ज्यादा जानकारी मिली. 

  • 5/8

ज्यादातर टाइम वर्चुअल लैंड प्रीमियम कीमत पर इसलिए बिकती है क्योंकि इसकी साइज बड़ा होती है. इसके अलावा मेटावर्स के सेंटर से जमीन की दूरी भी इसकी कीमत को डिसाइड करती है. 

  • 6/8

Adidas जैसे ब्रांड्स भी इन ब्लॉकचेन-बेस्ड मेटावर्स में वर्चुअल लैंड खरीद रहे हैं. कई कंपनियों का मानना है कि ज्यादातर रिटेल आने वाले टाइम में मेटावर्स में ही होगी. 

Advertisement
  • 7/8

मेटावर्स टर्म का यूज व्यक्ति के इंटरनेट के साथ इंटरएक्शन  में किया जाता है. जितना ज्यादा हम अपना समय इंटरनेट पर बिताते हैं उतना रियल वर्ल्ड और ऑनलाइन आइडेंटिटी के बीच का गैप कम होता जाता है. मेटावर्स एक वर्चुअल दुनिया है जहां लोग रियल वर्ल्ड की तरह इंटरएक्ट कर सकेंगे. 

  • 8/8

फेसबुक के रिब्रांड होने के बाद लोगों की दिलचस्पी इसमें बढ़ने लगी और इनवेस्टर्स अभी से वहां पर लैंड लेकर अपना वर्चुअल प्रजेंस दिखाना चाह रहे हैं. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement