LG Electronics अपने मोबाइल बिजनेस को बंद करने की बात कही है. इस वजह से LG के स्मार्टफोन यूजर्स फोन के सिस्टम सॉफ्टवेयर अपडेट को लेकर काफी चिंतित थे. अब LG Electronics ने बताया है वो स्मार्टफोन्स को अगले तीन साल तक सिस्टम सॉफ्टवेयर अपडेट देता रहेगा.
IANS की रिपोर्ट के अनुसार LG के प्रीमियम स्मार्टफोन्स को कंपनी अगले तीन साल तक OS अपडेट देगी. LG के बजट स्मार्टफोन्स को अगले दो साल तक OS अपडेट मिलेगा. For LG Velvet और LG Wing स्मार्टफोन्स को 2023 तक OS अपडेट मिलता रहेगा.
LG ने उन सभी स्मार्टफोन्स की लिस्ट जारी की है जिसे कंपनी OS अपडेट देती रहेगी. इन स्मार्टफोन्स की लिस्ट कंपनी ने अपने ग्लोबल वेबसाइट पर दी है. LG का सपोर्ट प्लान देश के हिसाब से चेंज हो सकता है. ये सपोर्ट प्लान गूगल के एंड्रॉयड OS रिलीज और प्रोडक्ट के स्पेसिफिकेशन्स पर भी डिपेंड करेगा.
LG कम से कम 4 साल के लिए स्मार्टफोन को रिपेयरिंग सपोर्ट देगा. LG ने कहा है कि वो साउथ कोरिया में अपने कस्टमर्स को बेस्ट सर्विस देने की कोशिश करेगा. Yonhap न्यूज एजेंसी के अनुसार LG ग्लोबली भी ऑफ्टर सेल्स सर्विस अपने कस्टमर्स को देगा. मोबाइल बिजनेस बंद होने के बाद भी कंपनी सर्विस देती रहेगी.
मोबाइल पेमेंट ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए कंपनी ने फैसला किया है कि वो मोबाइल पेमेंट और डिजिटल वॉलेट सर्विस LG Pay को तीन साल के लिए जारी रखेगी.
स्प्लाई और डिमांड चेन को बकरार रखने के लिए कंपनी स्मार्टफोन का प्रोडक्शन मई तक जारी रखेगी. मोबाइल बिजनेस 31 जुलाई को बंद होने के बाद भी कंपनी के कुछ मॉडल्स सेल के लिए उपलब्ध रहेंगे.