Advertisement

टेक न्यूज़

Lava के नए ईयरबड्स भारत में लॉन्च, कीमत 1,399 रुपये, ऐसे मिलेंगे फ्री

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 11:29 AM IST
  • 1/6

Lava International Ltd ने भारत में अपने लेटेस्ट ट्रू वायरलेस ईयरबड्स- Probuds 2 को लॉन्च किया है. साथ ही कंपनी ने एक यूनिक BYOB (ब्रेक योर ओल्ड बड्स) कॉन्टेस्ट की भी घोषणा की है. इसके जरिए कुछ लकी विनर्स को ये बड्स फ्री में दिए जाएंगे.

  • 2/6

Probuds 2 की बिक्री भारत में 26 अगस्त से शुरू होगी. ग्राहक इस डिवाइस को लावा ई-स्टोर, ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे. इस प्रोडक्ट की स्पेशल इंट्रोडक्टरी कीमत 1,399 रुपये रखी गई है. बाद में इस डिवाइस की बिक्री 1,699 रुपये में होगी.

  • 3/6

Lava Probuds 2 के फीचर्स

इन बड्स में 14 mm डायनैमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं. कंपनी के दावे के मुताबिक, ये पावरफुल साउंड डिलीवर करेंगे. ये डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v5.0 का सपोर्ट मौजूद है.

Advertisement
  • 4/6

बैटरी की बात करें तो इसमें टोटल 23 घंटे तक की बैटरी यूजर्स को मिलेगी. बड्स में यूजर्स को 5 घंटे तक की बैटरी मिलेगी. वहीं, 370 mAh बैटरी वाले चार्जिंग केस के जरिए टोटल 23 घंटे की बैटरी का फायदा इस डिवाइस के जरिए ग्राहकों को मिलेगा. ये डिवाइस IPX5 सर्टिफाइड है. यानी ये स्वेट एंड स्प्लैश रेसिस्टेंट है.

  • 5/6

Lava Probuds 2 में टच कंट्रोल्स भी दिए गए हैं. इससे वॉयस असिस्टेंट्स को एक्टिवेट किया जा सकता है. इस डिवाइस में 'वेक एंड पेयर टेक्नोलॉजी' का सपोर्ट दिया है. ऐसे में केस ओपन करते ही डिवाइस पेयर्ड फोन से कनेक्ट हो जाती है.

 

  • 6/6

साथ ही आपको बता दें BYOB कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए केवल लावा वेबसाइट में रजिस्ट करना होगा और अपने पुराने ईयरफोन्स (वायर्ड या वायरलेस) को तोड़ने का वादा करना होगा. विनर्स को लकी ड्रॉ के जरिए सेलेक्ट किया जाएगा. Probuds 2 को मुफ्त देने वाला ये ऑफर लाइव हो गया है और 26 अगस्त 12:00 pm तक लाइव रहेगा.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement