Advertisement

टेक न्यूज़

ये हैं Jio के 5 लेटेस्ट प्रीपेड प्लान्स, डेली डेटा लिमिट की नहीं होगी टेंशन

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2021,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST
  • 1/7

Jio ने भारत में सोमवार को भारत में 5 नए प्रीपेड प्लान्स को लॉन्च किया है. इन प्लान्स की खास बात ये है कि इनमें डेली डेटा कंजप्शन के लिए कोई लिमिट नहीं रखी गई है. इन प्लान्स की शुरुआती कीमत 127 रुपये है. इन प्लान्स में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का भी फायदा मिलेगा. आइए जानते हैं इन प्लान्स के बारे में.

  • 2/7

Jio के जो नए प्लान्स पेश किए गए हैं वो 127 रुपये, 247 रुपये, 447 रुपये, 597 रुपये और 2,397 रुपये वाले हैं. इन प्रीपेड प्लान्स को कंपनी की वेबसाइट और MyJio ऐप पर रिचार्ज के लिए उपलब्ध करा दिया गया है.

 

  • 3/7

127 रुपये वाला प्लान

कंपनी के इस प्लान में ग्राहकों को 15 दिन की वैलिडिटी मिलेगी. इस दौरान इसमें बिना डेली डेटा लिमिट 12GB डेटा, रोज 100SMS और अनलिमिटेड कॉल्स दिए जाएंगे. साथ ही ग्राहकों को इस प्लान में JioTV, JioCinema और JioNews जैसे ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.

 

Advertisement
  • 4/7

247 रुपये वाला प्लान

जियो के इस प्लान को 30 दिन की वैलिडिटी के साथ उतारा गया है. इस दौरान ग्राहकों को 25GB डेटा, रोज 100SMS और अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स दिए जाएंगे. साथ ही जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.

  • 5/7

447 रुपये वाला प्लान

जियो के इस प्लान में ग्राहकों को 60 दिन की वैलिडिटी मिलेगी. इतनी वैलिडिटी के दौरान ग्राहकों को इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, रोज 100SMS और 50GB डेटा मिलेगा. साथ ही जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी.

  • 6/7

597 रुपये वाला प्लान

जियो के इस प्लान की वैलिडिटी 90 दिन की रखी गई है. इस दौरान इस प्लान में ग्राहकों को रोज 100SMS, अनलिमिटेड कॉल्स और 75GB डेटा ऑफर किया जा रहा है. साथ ही जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी ग्राहकों को इस प्लान में मिलेगा.

Advertisement
  • 7/7

2397 रुपये वाला प्लान

ये एक लॉन्ग टर्म प्लान है. इसमें ग्राहकों को 365 दिन की वैलिडिटी मिलेगी. इस दौरान ग्राहकों को इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, रोज 100SMS और 365GB डेटा मिलेगा. साथ ही जियो ऐप्स का फ्री एक्सेस भी ग्राहकों को इस प्लान के जरिए दिया जाएगा.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement