Airtel के बाद अब Jio भी AI सब्सक्रिप्शन फ्री दे रहा है. जहां Airtel ने फ्री सब्सक्रिप्शन देने के लिए Perplexity Pro AI को चुना है. वहीं जियो अपने सब्सक्राइबर्स को Gemini AI Pro प्लान का एक्सेस दे रहा है. ये एक्सेस 18 महीनों के लिए फ्री मिलेगा. (Photo: Getty Images)
Gemini AI Pro के इस सब्सक्रिप्शन की कीमत लगभग 35,100 रुपये होती है, जो जियो सब्सक्राइबर्स को फ्री मिलेगा. जियो शुरुआत में इसका एक्सेस 18 साल से 25 साल के उम्र वाले यूजर्स को देगा. बाद में इसका विस्तार दूसरे यूजर्स के लिए किया जाएगा. (Photo: Getty Images)
इस ऑफर की शुरुआत 30 अक्टूबर से हो रही है. शुरुआत में ये 18 साल से 25 साल की उम्र वाले सब्सक्राइबर्स को मिलेगा. इसके लिए यूजर के पास 349 रुपये या इससे ऊपर का Unlimited 5G रिचार्ज प्लान होना चाहिए. ये सुविधा प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ही यूजर्स को मिलेगी. (Photo: Getty Images)
इस ऑफर को क्लेम करने के लिए आपको My Jio ऐप में जाना होगा. यहां आपको Claim Now का बैनर होमपेज पर दिखेगा. इस पर क्लिक करके आप Gemini AI Pro का फ्री सब्सक्रिप्शन हासिल कर सकते हैं. (Photo: Getty Images)
Gemini AI Pro के सब्सक्रिप्शन के तहत यूजर्स को Gemini 2.5 Pro का फ्री एक्सेस मिलेगा. इसके अलावा 2TB तक का क्लाउड स्टोरेज फ्री मिलेगा. आप अपनी फोटोज, वीडियोज और दूसरे डॉक्यूमेंट्स को क्लाउड स्टोरेज पर स्टोर कर सकते हैं. (Photo: AFP)
इस सब्सक्रिप्शन के तहत यूजर्स Veo 3.1, Nano Banana जैसे टूल्स का इस्तेमाल फ्री में करके फोटोज और वीडियोज क्रिएट कर सकेंगे. यूजर्स अपनी प्रोडक्टिविटी को बढ़ा सकेंगे. उन्हें Google Workspace में AI का सपोर्ट मिलेगा. यानी जीमेल, डॉक्स और दूसरे प्लेटफॉर्म पर आप AI का इस्तेमाल कर सकते हैं. (Photo: AFP)
अगर आप AI सब्सक्रिप्शन खरीदकर काम कर रहे थे, तो ये ऑफर आपके हजारों रुपये बचा सकता है. इसमें आपको फ्री प्लान्स के मुकाबले कहीं ज्यादा सुविधा मिलती है. इसके अलावा सब्सक्रिप्शन के साथ मिल रहा 2TB का क्लाउड स्टोरेज सभी के काम आ सकता है. (Photo: AFP)