Apple की iPhone 17 सीरीज को चीन में बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है. रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी के लेटेस्ट फोन्स की सेल इतनी ज्यादा हुई है कि चीनी ब्रांड्स उसके आसपास भी नहीं हैं. इतना ही नहीं सभी चीनी ब्रांड्स के फ्लैगशिप फोन्स की मिलाकर जितनी सेल हुई है, उससे दोगुनी सेल iPhone 17 सीरीज की हुई है. (Photo: ITG)
टिप्स्टर Ice Universe ने इसका डेटा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया है. जनवरी के दूसरे हफ्ते तक ऐपल ने चीन में 1.727 करोड़ यूनिट्स iPhone 17 सीरीज के बेची हैं. इसमें iPhone 17, iPhone 17 Pro और 17 Pro Max तीनों मॉडल्स शामिल हैं. (Photo: ITG)
कंपनी ने ये फोन्स महज चार महीने में बेचे हैं. वहीं Xiaomi 17 लाइनअप की 30.8 लाख यूनिट्स बिकी हैं. Huawei Mate 80 सीरीज की सेल 20.6 लाख यूनिट्स, Vivo X300 और Oppo Find X9 सीरीज की सेल क्रमश: 11.6 लाख और 9.1 लाख यूनिट्स की हुई है. (Photo: ITG)
अगर ये डेटा सही है, तो ऐपल ने चीनी मार्केट में चीनी कंपनियों के फ्लैगशिप के मुकाबले दोगुनी सेल की है. हालांकि, ये डेटा आधिकारिक नहीं है, लेकिन इससे ये तो पता चल रहा है कि चीन में iPhone की डिमांड अच्छी है. (Photo: ITG)
कम से कम iPhone 17 सीरीज की मांग तो अच्छी है. इस सफलता के पीछे iPhone 17 को मिले अपग्रेड को वजह माना जा रहा है. कंपनी ने iPhone 17 के बेस वेरिएंट में कई अपग्रेड्स किए हैं. (Photo: ITG)
दुनियाभर में भी ऐपल के फोन्स की सेल अच्छी हुई है. इसकी वजह से Apple दुनिया का टॉप सेलिंग स्मार्टफोन ब्रांड बन गया है. कंपनी ने हाल में सैमसंग को पीछे छोड़कर टॉप सेलिंग का ताज अपने नाम कर लिया है. (Photo: ITG)
iPhone 17 सीरीज में कंपनी ने अपने कैमरा को अपग्रेड किया है. कैमरा के साथ ही डिजाइन और बेस स्टोरेज वेरिएंट भी अपग्रेड हुआ है. इसकी वजह से कंज्यूमर्स को ज्यादा बेहतर वैल्यू मिल रही है. (Photo: ITG)