Advertisement

टेक न्यूज़

भारत में Apple दे सकता है झटका, इतने हजार बढ़ेगी iPhone 17 की कीमत

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 3:29 PM IST
  • 1/7

iPhone 17 इस साल सिंतबर में लॉन्च हुआ है. पिछले वर्जन यानी iPhone 16 के मुकाबले इसमें कई अपग्रेड्स मिलते हैं. जहां iPhone 16 का बेस वेरिएंट 128GB स्टोरेज के साथ आता है. वहीं iPhone 17 के बेस वेरिएंट में 256GB स्टोरेज मिलता है. हालांकि, लॉन्च प्राइस में iPhone 16 के मुकाबले कम है. (Photo: Apple)

  • 2/7

यानी iPhone 17 का 256GB स्टोरेज वेरिएंट iPhone 16 के 256GB स्टोरेज वेरिएंट से कम कीमत पर आता है. ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि भारत में iPhone 17 की कीमत बढ़ाई जा सकती है. इसकी वजह फोन की ज्यादा डिमांड और लो स्टॉक बताई जा रही है. (Photo: Apple)

  • 3/7

iPhone 17 को कंपनी ने 82,900 रुपये में लॉन्च किया था. ये कीमत 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं इसके 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,02,900 रुपये है. कंपनी इन मॉडल की कीमत 7 हजार रुपये तक बढ़ा सकती है. (Photo: Apple)

Advertisement
  • 4/7

इसका मतलब है कि iPhone 17 के 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये हो जाएगी, जबकि 512GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए कंज्यूमर्स को 1,09,900 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं. यानी ये कीमत iPhone 16 वाली हो जाएगी. (Photo: Apple)

  • 5/7

हालांकि, ऐपल ने आधिकारिक रूप से प्राइस हाइक के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. संभव है कि प्राइस हाइक को कंपनसेट करने के लिए कंपनी बैंक ऑफर दे सकती है. माना जा रहा है कि कंपनी ज्यादा डिमांड और कम स्टॉक होने की वजह से कीमतों में इजाफा कर सकती है. (Photo: Apple)

  • 6/7

मार्केट में दूसरे प्लेयर्स भी अपने स्मार्टफोन की कीमतों में इजाफा कर रहे हैं. इन ब्रांड्स के प्राइस हाइक की वजह ज्यादा डिमांड नहीं बल्कि मेमोरी प्राइस की कीमत बढ़ना है. हाल में लॉन्च हुए फ्लैगशिप फोन्स के प्राइस से भी आप फोन्स की बढ़ती कीमतों का अंदाजा लगा सकते हैं. (Photo: Apple)

Advertisement
  • 7/7

OnePlus 15 को कंपनी ने 72,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है, जबकि OnePlus 13 की कीमत 69,999 रुपये थी. वहीं iQOO 15 भारत में 72,999 रुपये में लॉन्च हुआ है, जबकि इसका पिछला वर्जन 72,999 रुपये में लॉन्च हुआ था. (Photo: Apple)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement