फोटो शेयरिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram अब यूजर्स को डेस्कटॉप से भी पोस्ट क्रिएट करने की सुविधा देगा. इस फीचर से यूजर्स अपने Instagram डेस्कटॉप ऐप से भी एक मिनट लेंथ वाले वीडियो या फोटो को पोस्ट कर सकते हैं.
इसको लेकर कंपनी ने मंगलवार को घोषणा की. यूजर्स इस फीचर को लेकर काफी दिन से डिमांड कर रहे थे. इस साल जुलाई में फेसबुक के स्पोक्सपर्सन ने कन्फर्म किया इस फीचर को वो टेस्ट कर रहे हैं.
डेस्कटॉप वेब फीड क्रिएशन को ग्लोबली 21 अक्टूबर से लॉन्च किया जाएगा. इससे पहले Instagram का डेस्कटॉप वर्जन यूजर्स को फीड स्क्रॉल करने की सुविधा देता था. इसके अलावा वो DM चेक करके उसे रिप्लाई कर सकते थे.
डेस्कटॉप फीड क्रिएशन के अलावा Instagram दूसरे भी कई फीचर्स को ऐप के लिए जारी कर रहा है. , Instagram कॉलेब्रेशन फीचर को बढ़ा रहा है. इससे क्रिएटर लाइव कंटेंट को टेस्ट और प्रैक्टिस कर सकेंगे. इसके अलावा नया फंडरेजर प्रांप्ट भी जारी किया जा रहा है.
इंस्टाग्राम रील्स में नए फीचर्स को ऐड किया जा रहा है. अब यूजर्स के पास रील्स में लिरिक्स का भी ऑप्शन रहेगा.
इंस्टाग्राम रील्स में और भी फीचर्स को ऐड किया जाएगा. इससे यूजर्स अपने रील्स में डायनेमिक लिरिक्स, स्पेशल इफैक्ट्स और 3D फॉन्ट्स को ऐड कर सकेंगे. ये काफी हद तक टिकटॉक जैसा हो जाएगा. डेस्कटॉप फीचर का इंतजार काफी यूजर्स कर रहे थे. अब इस फीचर से पोस्ट क्रिएट करना और भी आसान हो जाएगा.