Advertisement

टेक न्यूज़

Google की बड़ी घोषणा, कंपनी ऐप सब्सक्रिप्शन पर लेगी आधा कमीशन

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST
  • 1/6

Google ने अपने गूगल प्ले स्टोर पर इन-ऐप सब्सक्रिप्शन के लिए कमीशन को घटाकर 15 प्रतिशत करने की घोषणा कर दी है. फिलहाल ये कमीशन 30 प्रतिशत है. कमीशन की नई दरें अगले साल 1 जनवरी से लागू होंगी.

  • 2/6

ऐप स्टोर्स पर ज्यादा कमीशन के चलते ऐपल और गूगल दोनों को ही डेवलपर्स की आलोचनाओं का सामना करना पड़ता रहा है. बढ़ते दबाव के चलते गूगल को कमीशन कम करने का फैसला लेना पड़ा है.

  • 3/6

कमीशन के प्रतिशत को 30 से घटाकर 15 करने को लेकर जानकारी प्रोडक्ट मैनेजमेंट के वाइस प्रेसिडेंट समीर समत ने ब्लॉग पोस्ट के जरिए दी है. मौजूदा वक्त में गूगल पहले साल के सब्सक्रिप्शन में 30 प्रतिशत कट लेता है और रिन्यू कराने पर 15 प्रतिशत का.

Advertisement
  • 4/6

Google और Apple, जिनके ऑपरेटिंग सिस्टम दुनिया के 99 प्रतिशत स्मार्टफोन पर चलते हैं. इन्होंने तर्क दिया था कि उनके ऐप शॉप पर लिया जाने वाला कमीशन सिक्योर प्लेफॉर्म उपलब्ध कराने के बदले सही है. लेकिन डेवलपर्स खोए हुए मुनाफे से नाराज थे.

  • 5/6

ऐपल ने भी हाल के महीनों में 1 मिलियन डॉलर (करीब 7.4 करोड़ रुपये) से कम की कमाई करने वाले ऐप्स के कमीशन को 30 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत कर दिया है.

  • 6/6

गूगल प्ले के लिए सर्विस चार्ज केवल उन डेवलपर्स से लिया जाता है जो डिजिटल प्रोडक्ट और कंटेंट के लिए इन-ऐप सेल की पेशकश करते हैं.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement