Advertisement

टेक न्यूज़

Google का चैलेंज: Android 12 में खामी ढूंढें और पाएं 7 करोड़ रुपये तक का इनाम

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2021,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST
  • 1/6

कुछ फोन में Android 12 इनिशियल बीटा स्टेज में उपलब्ध है. इसका मतलब Android 12 में काफी बग्स हैं. इस वजह से आपको स्मार्टफोन एक्सपीरियंस ही नहीं बल्कि आपके फोन के फंक्शन्स में भी दिक्कत आ सकती है. कुछ बग्स का फायदा उठा कर हैकर्स फोन की सिक्योरिटी को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं. Google चाहता है टेकी इन सिक्योरिटी बग्स को खोज कर रिपोर्ट करें. 

  • 2/6

सिक्योरिटी बग्स को रिपोर्ट करने पर Android Security Rewards Program के तहत 7 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. ये रिवार्ड उन बग्स को खोजने के लिए दिए जाएंगे जो काफी सीरियस है. सिक्योरिटी रिसर्चर जो Google बग बाउंटी प्रोग्राम का हिस्सा बनना चाहते हैं उन्हें लेटेस्ट Android 12 Beta 1 और Android 12 Beta 1.1 को एनालाइज करना होगा. ये पिक्सल डिवाइस के लिए उपलब्ध है. 
 

  • 3/6

एंड्रॉयड सिक्योरिटी रिवार्ड प्रोग्राम में वैसे बग्स कवर किए जाएंगे जो एलिजिबल डिवाइस पर मौजूद है और कंपनी के दूसरे रिवार्ड प्रोग्राम का हिस्सा नहीं है. एलिजिबल डिवाइस जो इस प्रोग्राम को हिस्सा है वो 
Pixel 5, Pixel 4a, Pixel 4a 5G, Pixel 4, Pixel 4 XL, Pixel 3a, Pixel 3a XL, Pixel 3 और Pixel 3 XL हैं. 

Advertisement
  • 4/6

Google ने बग बाउंटी प्रोग्राम में किस तरह की सिक्योरीटी खामी को खोजना है वो भी बताया है. इन बग्स में AOSP code, OEM code (libraries and drivers), the kernel, सिक्योरिटी एलिमेंट कोड, TrustZone OS और मॉड्यूल शामिल है. इसको लेकर गूगल ने एंड्रॉयड सिक्योरिटी रिवार्ड प्रोग्राम वेबसाइट पर डिटेल्स में बताया है. 

  • 5/6

Google ने रिवार्ड अमाउंट के लिए कैटेगरी भी बनाया है. इसमें Pixel Titan M में मैक्सिमम रिवार्ड $1,000,000 तक है. Secure Element के लिए $250,000 तक, Trusted Execution Environment के लिए $250,000 तक, Kernel के लिए $250,000 तक और Privileged Process के लिए $1,000,000 तक रिवार्ड दिया जाएगा. ये रिवार्ड इनमें सीरियस बग्स खोजने पर दिए जाएंगे.

  • 6/6

इसके अलावा अगर कोई सिक्योरिटी रिसर्चर फोन के लॉक स्क्रीन को बायपास करता है तो उसे $100,000 तक का रिवार्ड दिया जाएगा. इसे सॉफ्टवेयर से करना होगा जो दूसरे डिवाइस को भी अफैक्ट कर सकता है. फेस मास्क या सिथेंटिक बायोमैट्रिक सॉल्यूशन इस रिवार्ड के लिए एलिजिबल नहीं है. अगर आपको बग्स खोजना पसंद है तो आप इसे ट्राई कर सकते हैं. 
 

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement