BSNL ने एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है. भारत कनेक्ट प्लान अफोर्डेबल प्राइस पर आकर्षक सर्विसेस ऑफर करता है. इसमें डेली डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS का बेनिफिट मिलता है. ये प्लान लॉन्ग टर्म वैलिडिटी के साथ आता है. BSNL का ये प्लान खास यूजर्स को टार्गेट करता है. (Photo: ITG)
इस प्लान को उन यूजर्स को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है, जिन्हें बार-बार डेटा की जरूरत पड़ती है. साथ ही उन्हें कॉलिंग और SMS के लिए भी एक लॉन्ग टर्म वैलिडिटी वाले प्लान की जरूरत हो. (Photo: ITG)
BSNL भारत कनेक्ट प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. कंपनी ने इस प्लान के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया है. ये प्लान लिमिटेड टाइम के लिए है. (Photo: ITG)
बीएसएनएल का ये प्लान 2626 रुपये का है, जिसमें आपको 365 दिनों की वैलिडिटी मिलते है. इसमें डेली 2.5GB डेटा मिलेगा. इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS मिलेंगे. (Photo: ITG)
BSNL का ये प्लान 24 जनवरी को लॉन्च हुआ है और 24 फरवरी तक मिलेगा. इसे आप BSNL रिचार्ज एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म BReX से एक्सेस कर सकते हैं. ये कंपनी का आधिकारिक चैटबॉट है. (Photo: ITG)
नए प्रीपेड प्लान के साथ ही कंपनी ने ब्रॉडबैंड प्लान को सस्ता भी किया है. ब्रांड का सुपरस्टार प्रीमियम ब्रॉडबैंड प्लान अब 799 रुपये में मिलेगा. पहले ये प्लान 999 रुपये में आता था. (Photo: ITG)
ये प्लान 200Mbps की स्पीड से डेटा ऑफर करता है. इसमें मंथली 5000GB डेटा मिलता है. 12 महीने का रिचार्ज एक साथ करने पर कंपनी 20 परसेंट का डिस्काउंट भी दे रही है. ये ऑफर 31 मार्च तक मिलेगा. (Photo: ITG)