Krafton ने आज अनाउंस किया Battlegrounds Mobile India को 2 करोड़ से ज्यादा लोग प्री-रजिस्टर कर चुके हैं. Battlegrounds Mobile India के लॉन्च डेट को लेकर कंपनी की ओर से अभी तक कुछ नहीं गया है. गेम लॉन्च से पहले ही काफी पॉपुलर हो गया है.
PUBG Mobile के देशी अवतार Battlegrounds Mobile India का प्री-रजिस्ट्रेशन भारत में 18 मई से शुरू किया गया था. इसे फिलहाल सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स ही प्री-रजिस्टर कर सकते हैं. प्री-रजिस्ट्रेशन को लेकर कंपनी की ओर कहा गया दो हफ्ते में ही इसने 7.6 मिलियन का आंकड़ा पार कर लिया था.
Battlegrounds Mobile India को लेकर यूजर्स काफी ज्यादा उत्साहित है. पिछले साल भारत में PUBG Mobile को बैन कर दिया गया था. इसके बाद से इसके भारत में लॉन्च को लेकर कई तरह की बातें चल रही थी.
अब इसका नया अवतार Battlegrounds Mobile India के जल्द भारत में आने की उम्मीद है. इसको प्री-रजिस्टर्ड करने वाले यूजर्स को Recon मास्क, Recon आउटफिट, Celebration Expert Title और 300 AG गिफ्ट के तौर पर दिया जाएगा.
लॉन्च से पहले ही इसके कई टीजर को भी लॉन्च किया गया है. टीजर में इस गेम को पबजी मोबाइल के तरह ही दिखाया गया है. इससे ये साफ हो चुका है गेम पबजी मोबाइल के जैसा ही रहने वाला है. हालांकि इसमें कुछ चेंज भी किए गए हैं.
Battlegrounds Mobile India सिर्फ भारत में ही उपलब्ध होगा. इसके बारे में कहा जा रहा है ये गेम जून के तीसरे हफ्ते में रिलीज हो सकता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक ये गेम 18 जून को रिलीज होगा. इस पर ऑफिशियल जानकारी कब तक सामने आती है ये देखने वाली बात होगी.