Advertisement

टेक न्यूज़

MobiKwik से लाखों यूजर्स का 8.2 TB डेटा लीक होने का दावा, कंपनी ने किया खारिज

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 9:47 AM IST
  • 1/6

MobiKwik सर्वर्स से काफी बड़ा डेटाबेस कथित तौर पर लीक हो गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, लाखों यूजर्स का करीब 8.2TB KYC डेटा डार्क वेब पर उपलब्ध कराया गया है. MobiKwik ऑनलाइन पेमेंट सर्विस उपलब्ध कराता है. हालांकि, कंपनी ने इस बात को खारिज किया है.

  • 2/6

MobiKwik सर्वर्स से डेटा लीक होने की जानकारी फ्रेंच वाइट हैकर और सिक्योरिटी रिसर्चर Elliot Anderson ने ट्विटर के जरिए दी थी. डार्क वेब पोर्टल पर यूजर्स का जो डेटा उपलब्ध कराया गया है उनमें फोन नंबर और ई-मेल IDs जैसी डिटेल्स शामिल हैं.

  • 3/6

आपको बता दें MobiKwik डेटा लीक की जानकारी इंडियन साइबरसिक्योरिटी रिसर्चर राजशेखर राजहरिया ने भी दी है. उन्होंने टेकनाडु को बताया है कि लाखों इंडियन यूजर्स का डेटा MobiKwik से लीक हुआ है. इस डेटा को डार्क वेब पोर्टल पर सेल के लिए उपलब्ध कराया गया है.

Advertisement
  • 4/6

जिस हैकर ने MobiKwik यूजर्स की KYC डिटेल्स को हैक करने का दावा किया है वो इन्हें 1.5 बिटकॉइन्स में बेचने को भी तैयार है. इनकी कीमत करीब $84,000 (लगभग 61,14,444 रुपये) होगी. साथ ही हैकर बायर को डेटा का एक्सक्लूसिव एक्सेस देने के लिए भी तैयार है.

  • 5/6

जिन डेटा को सेल में उपलब्ध कराया गया है. इनमें 99 मिलियन मेल, फोन पासवर्ड्स, एड्रेस और इंस्टाल्ड ऐप्स डेटा, IP एड्रेस और GPS लोकेशन जैसे डेटा शामिल हैं. इन सबके अलावा इसमें पासपोर्ट डिटेल्स,पैन कार्ड डिटेल्स और आधार कार्ड डिटेल्स भी शामिल हैं.

  • 6/6

हालांकि, MobiKwik ने एक स्टेटमेंट जारी कर डेटा लीक होने के दावे को खारिज किया है. कंपनी ने कहा कि कुछ सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने मनगढ़ंत फाइल्स पेश कर हमारा और मीडिया का समय बर्बाद किया है. हमने कड़ाई से जांच कर पाया है कि हमारा डेटा सेफ है.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement