Advertisement

टेक्नोलॉजी

Voda-Idea के मिनिमम रिचार्ज प्लान अब 20 रुपये से शुरू

aajtak.in
  • 03 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:42 PM IST
  • 1/8

इस साल की शुरुआत में वोडाफोन आइडिया ने अपने ग्राहकों के लिए मिनिमम रिचार्ज प्लान को पेश किया था. हालांकि बीतते समय के साथ इस कीमत को और कम करने की जरूरत महसूस होने लगी. अब कंपनी ने मिनिमम रिचार्ज प्लान को 24 रुपये से घटाकर 20 रुपये तक कर दिया है.

  • 2/8

सबसे पहले एयरटेल और टाटा डोकोमो की तरफ से डेटा और वॉयस कॉलिंग के बिना 23 रुपये का प्लान पेश किया गया था. इसके बाद वोडाफोन आइडिया ने भी 24 रुपये वाले प्लान को पेश किया था.

  • 3/8

रिपोर्ट्स के मुताबिक 20 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को वोडाफोन और आइडिया दोनों ही ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया गया है. ये एक ओपन मार्केट प्लान है और वोडफोन और आइडिया के सारे सर्किलों में सारे प्रीपेड ग्राहकों के लिए उपलब्ध है.  

Advertisement
  • 4/8

ये प्लान उन ग्राहकों के लिए है, जो केवल अपने अकाउंट की वैलिडिटी बढ़ाना चाहते हैं. ना कि डेटा या कॉलिंग के फायदे चाहते हैं. इस प्लान में ग्राहकों को 28 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी.

  • 5/8

24 रुपये वाले प्लान के साथ फ्री कॉलिंग बेनिफिट्स की बात करें तो वोडाफोन आइडिया की ओर से 100 ऑन-नेट नाइट कॉलिंग मिनट्स को शामिल किया गया है. ये 11:00PM से 6:00AM तक लागू होगा.

  • 6/8

आपको बता दें ये ऑन-नेट कॉलिंग मिनट्स हैं. यानी इसका फायदा ग्राहकों को तब ही मिलेगा जब वे वोडा टू वोडा या आइडिया टू आइडिया कॉल करेंगे.

Advertisement
  • 7/8

दूसरे STD और लोकल कॉल्स के लिए ग्राहकों को 2.5 पैसे प्रति सेकेंड की दर से भुगतान करना होगा. वहीं प्रति 10KB डेटा के लिए 4 पैसे और प्रति MB के लिए 4 रुपये का भुगतान करना होगा. रोमिंग के लिए चार्ज की दर अलग होगी.

  • 8/8

दूसरी तरफ लोकल SMS के लिए प्रति मैसेज 1 रुपये और नेशनल SMS के लिए 1.5 प्रति मैसेज भुगतान करना होगा.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement