Advertisement

टेक्नोलॉजी

10 हजार तक है बजट? तो यहां देखें टॉप 5 स्मार्टफोन्स की लिस्ट

साकेत सिंह बघेल
  • 07 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST
  • 1/11

अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं और आपका बजट 10 हजार रुपये तक है तो हम यहां आपको टॉप 5 स्मार्टफोन्स की लिस्ट बताने जा रहे हैं. आजकल बजट स्मार्टफोन ढेरों फीचर्स के साथ आते हैं, खास बात ये है कि इस बजट में अब 4 कैमरे वाले स्मार्टफोन्स भी मिलने लगे हैं. इस सेगमेंट में हर बार की तरह इस बार भी शाओमी, रियलमी और सैमसंग का ही दबदबा कायम है. यहां देखें हमारी लिस्ट.

  • 2/11

Xiaomi Redmi Note 8

ये शाओमी का नया स्मार्टफोन है, इसकी शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है. ये कीमत इस स्मार्टफोन के 4GB+64GB वेरिएंट की है. इसमें 48MP AI क्वॉड कैमरा सेटअप, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर और 4,000mAh की बैटरी मिलती है.

  • 3/11

साथ ही यहां डुअल कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5, 6.3-इंच FHD+ डिस्प्ले और 18W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी का सपोर्ट भी दिया गया है.

Advertisement
  • 4/11

Realme 5

रियलमी ने बीते दिनों एक के बाद एक ढेरों फोन्स लॉन्च किए थे, ये उन्हीं में से एक है. इसकी शुरुआती कीमत 8,999 रुपये है. ये कीमत 3GB+32GB वेरिएंट की है. ग्राहक चाहें तो 4GB+64GB वेरिएंट को भी अपना सकते हैं, इसकी कीमत 9,999 रुपये है. इसकी खास बात ये है कि इसमें 5,000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है.

  • 5/11

इसके अलावा इसमें 12MP क्वॉड कैमरा सेटअप, स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर और 6.5-इंच मिनी ड्रॉप फुल स्क्रीन है.

  • 6/11

Redmi 8

इस स्मार्टफोन के सिंगल 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है. ये चार कलर ऑप्शन ऑनिक्स ब्लैक, रूबी रेड, सफायर ब्लू और एमेराल्ड ग्रीन में उपलब्ध है.

Advertisement
  • 7/11

इसकी खास बात ये है कि इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है. साथ ही इसमें 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है. इसके अलावा इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5, 6.22-इंच डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर और 12MP डुअल रियर कैमरा भी मिलता है.

  • 8/11

Realme 3i

इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 7,999 रुपये है. हालांकि 8 नवंबर तक सेल के तहत इसे 7,499 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. ये कीमत इसके बेस 3GB+32GB वेरिएंट की है. इसके 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपये है.

  • 9/11

इस स्मार्टफोन में डायमंड कट डिजाइन, Helio P60 प्रोसेसर, 4230mAh की बैटरी, 13MP+2MP डुअल रियर कैमरा, 13MP सेल्फी कैमरा और 6.2-इंच ड्यूड्रॉप डिस्प्ले मिलता है.

Advertisement
  • 10/11

Samsung Galaxy M30

इस स्मार्टफोन को भारत में फरवरी में 14,990 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था. हालांकि अभी इसकी कीमत 9,999 रुपये (3GB) हो गई है. ऐसे में इस कीमत में ये स्मार्टफोन 10 हजार रुपये के अंदर एक बेहतर ऑप्शन्स में से एक है. खासकर उन लोगों के लिए जो शाओमी और रियलमी की जगह सैमसंग को ज्यादा पसंद करते हों.

  • 11/11

इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी, 6.4-इंच sAMOLED डिस्प्ले, 13MP ट्रिपल कैमरा सेटअप, ऑक्टा कोर 1.8GHz Exynos 7904 प्रोसेसर और 16MP सेल्फी कैमरा मिलता है. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement