Advertisement

टेक्नोलॉजी

तस्वीरों में देखें TATA की नई स्पोर्ट्स कार 'Racemo'

aajtak.in
  • 07 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 4:08 PM IST
  • 1/10

TATA ने Geneva मोटर शो 2017 में अपने परफॉर्मेंस बेस्ड सब-ब्रांड TAMO की पहली स्पोर्ट्स कार 'Racemo' को लॉन्च कर दिया है.

  • 2/10

ये टू-सीटर स्पोर्ट्स कार है. इसमें दुनियाभर के स्पोर्ट्स कारों की तरह रियर माउंटेड मिड इंजन ले-आउट दिया गया है.

  • 3/10

भारत में इस स्पोर्ट्स कार का प्रोडक्शन वर्जन 2018 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा

Advertisement
  • 4/10

ये भारत की पहली कनेक्टेड कार है.

  • 5/10

नए Racemo Sports Coupe में 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड रेवोट्रोन पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 186 hp का पॉवर और 210 Nm का टार्क पैदा करता है.

  • 6/10

 ट्रांसमिशन के लिए इसमें पैडल शिफ्टर के साथ सिक्स स्पीड AMT यूनिट दिया गया है.

Advertisement
  • 7/10

Racemo की बॉडी को TATA की MOFlex मल्टी मटेरियल सैंडविच स्ट्रक्चर से बनाया गया है.

  • 8/10

ये टेक्नोलॉजी ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में पहली बार किसी पैसेंजर व्हीकल में दिया गया है.

  • 9/10

 इसकी बॉडी का कंस्ट्रक्शन क्रैश सेफ्टी प्रोटेक्शन के साथ
किया गया है.

Advertisement
  • 10/10

चूकिं ये एक कनेक्टेड कार है इसलिए इसमें माइक्रोसॉफ्ट की टेक्नोलॉजी मिलेगी. इसमें क्लाउड कम्प्यूटिंग, एनालिटिक्स,
जियो स्पाटिशियल और मैपिंग जैसे कनेक्टेड फीचर दिए गए हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement