सोमनाथ मंदिर पर ड्रोन शो
Somnath Temple : गुजरात के प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर में स्वभिमान पर्व मनाया जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए. 10 जनवरी की शाम को इस मंदिर परिसर में ड्रोन शो हुआ, जिसमें 3 हजार ड्रोन शामिल हुए. (Photo: X/@narendramodi)
पीएम मोदी ने ड्रोन शो की तस्वीरें शेयर कीं
पीएम मोदी ने खुद अपने X अकाउंट पर ड्रोन शो की तस्वीरें शेयर की हैं, जो काफी भव्य हैं. तस्वीरों में ड्रोन की मदद से सोमनाथ मंदिर, शिवलिंग और ब्रह्मांड की इमेज तैयार की गई. (Photo: X/@narendramodi)
पीएम मोदी ने X पर किया पोस्ट
पीएम मोदी ने पोस्ट में लिखा, सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के सुअवसर पर सोमनाथ मंदिर परिसर में भव्यता और दिव्यता से भरा ड्रोन शो देखने का सौभाग्य मिला. इस शो में हमारी प्राचीन आस्था के साथ आधुनिक टेक्नोलॉजी का तालमेल हर किसी को मंत्रमुग्ध कर गया.(Photo: X/@narendramodi)
ड्रोन शो क्या होता है?
आज ड्रोन शो के बारे में जानते हैं कि ड्रोन शो क्या होता है और कैसे बनता है. ड्रोन शो के तहत की ड्रोन का इस्तेमाल किया जाता है और हर एक ड्रोन के ऊपर एक लाइट होती है. लाइट की मदद से कम रोशनी के दौरान या अंधेरे में एक इमेज को तैयार किया जाता है. (Photo: X/@narendramodi)
नंबर से होता है अरेंजमेंट
इसके लिए खास सॉफ्टवेयर का यूज किया जाता है, जो ड्रोन को कमांड और उनके नंबर्स को अरेंज करता है. इसके बाद सॉफ्टवेयर इमेज के मुताबिक, सभी को कमांड देता है कि किस ड्रोन को कहां और कितनी ऊंचाई पर खड़ा होना है. (Photo: X/@narendramodi)
लाइटों से बनती है इमेज
इसके बाद ड्रोन अपनी -अपनी पॉजिशन पर पहुंच जाते हैं तो लाइट जल उठती हैं. फिर उन लाइट्स की मदद से एक तस्वीर तैयार होती है. यह तस्वीर देखने में भव्य होती है और इससे कोई पॉल्यूशन भी नहीं होता है. (Photo: X/@narendramodi)
सॉफ्टवेयर में होती है इमेज
सॉफ्टवेयर की मदद से इंडिया गेट, ताज महल, सोमनाथ मंदिर, वानतारा आदि की इमेज अपलोड की जाती है. इसके बाद सॉफ्टवेयर उसको एनालाइज करता है. फिर ड्रोन को कमांड देता है. (Photo: X/@narendramodi)