साल 2026 की शुरुआत हो चुकी है और साल के पहले दिन ही आप कई हजार रुपये की बचत कर सकते हैं. ये ऑफर ऐपल के सबसे महंगे फोन iPhone 17 Pro Max पर मिल रहा है. इस फोन को कंपनी ने पिछले साल सितंबर में ही लॉन्च किया है, जो नए डिजाइन और दमदार फीचर्स के साथ आता है. (Photo: ITG)
विजय सेल्स से आप इस हैंडसेट को डिस्काउंट पर खरीद पाएंगे. इस प्लेटफॉर्म पर iPhone 17 Pro Max इस वक्त 1,38,490 रुपये की कीमत पर लिस्ट है. फोन का लॉन्च प्राइस 1,49,900 रुपये है. (Photo: ITG)
ये फोन विजय सेल्स पर 10 हजार रुपये से ज्यादा के डिस्काउंट के साथ लिस्ट है. इसके अलावा आपको 5 हजार रुपये का डिस्काउंट बैंक ऑफर के तहत मिलेगा. ये ऑफर फोन के 256GB स्टोरेज और डीप ब्लू कलर वेरिएंट पर मिल रहा है. (Photo: ITG)
सभी ऑफर्स के बाद फोन की कीमत घटकर 1,33,490 रुपये हो जाएगी. यानी आपको इस पर 15 हजार रुपये से ज्यादा का कुल डिस्काउंट मिल रहा है. इस कीमत पर ये फोन एक बेहतरीन ऑप्शन है. (Photo: ITG)
ध्यान रखें कि 5000 रुपये का डिस्काउंट ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड पर मिल रहा है. IDFC First बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 परसेंट का डिस्काउंट मिल रहा है. इस तरह से आप साल के पहले दिन फोन को सस्ते में खरीद सकते हैं. (Photo: ITG)
iPhone 17 Pro Max में 6.9-inch का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले मिलता है. स्मार्टफोन A19 Pro प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 256GB से लेकर 1TB तक का स्टोरेज ऑप्शन मिलता है. (Photo: ITG)
हैंडसेट में 48MP + 48MP + 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 18MP का सेंटर स्टेज कैमरा दिया है. फोन 40W की फास्ट चार्जिंग और 25W की वायरलेस चार्जिंग ऑप्शन के साथ आता है. (Photo: ITG)