Advertisement

टेक्नोलॉजी

चार रियर कैमरे वाला Oppo का ये स्मार्टफोन हुआ सस्ता

aajtak.in
  • 12 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST
  • 1/7

Oppo Reno 2F की कीमत भारत में 2,000 रुपये तक घटा दी गई है. अभी कुछ महीनों पहले ही कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत में बदलाव कर 23,990 रुपये तक कर दिया था. अब फिर कंपनी ने इसकी कीमत घटा दी है. Reno 2F स्मार्टफोन Reno 2 सीरीज का हिस्सा है, जो बेहतरीन कैमरे के लिए मशहूर है. ये स्मार्टफोन क्वॉड रियर कैमरे के साथ आता है. साथ ही यहां सेल्फी के लिए पॉप-अप कैमरा मॉड्यूल दिया गया है.

  • 2/7

Oppo Reno 2F की कीमत 23,990 रुपये से घटाकर 21,990 रुपये तक कर दी गई है. ओप्पो इंडिया ने इसकी पुष्टि भी कर दी है. बदली हुई कीमत को ऐमेजॉन इंडिया की वेबसाइट पर देखा जा सकता है. साथ ही मुंबई-बेस्ड रिटेलर महेश टेलीकॉम ने ये भी जानकारी दी है कि नई कीमत ऑफलाइन रिटेलर्स पर भी लागू होगी.

  • 3/7

आपको बता दें Reno 2F को पिछले साल अगस्त में Reno 2 और Reno 2Z के साथ लॉन्च किया गया था. लॉन्च के वक्त इसकी कीमत 25,990 रुपये रखी गई थी, वहीं पिछले साल नवंबर में इसकी कीमत घटाकर 23,990 रुपये तक कर दी गई थी.

Advertisement
  • 4/7

Oppo Reno 2F स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) वाले इस स्मार्टफोन में  6.53-इंच फुल-HD+ (1080x2340 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है और ये कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 प्रोटेक्शन के साथ आता है. हार्डवेयर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 8GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P70 (MT6771V) प्रोसेसर मिलता है.

  • 5/7

फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप मिलता है. इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है. वहीं इसमें 8MP सेकेंडरी सेंसर और 2MP के दो और सेंसर्स भी मिलते हैं. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 16MP पॉप-अप सेल्फी कैमरा मिलता है.

  • 6/7

ओप्पो ने इसमें 128GB की इंटरनल मेमोरी दी है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS, माइक्रो-USB और 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट दिया गया है.

Advertisement
  • 7/7

Oppo Reno 2F की बैटरी 4,000mAh की है और यहां VOOC 3.0 फ्लैश चार्ज का सपोर्ट भी दिया गया है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement